नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वायुसेना की स्ट्राइक और दुश्मन देश से सुरक्षित लौट आए वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर देश में राजनीति शुरू हो गई है. वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो वायुसेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत भी मांग रहे हैं.
![AAP Sanjay singh reaction on abhinandan photo with namo again](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2596271_884_b2af4c41-cb6c-4310-9f32-e1305656468b.png)
दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक आप कार्यकर्ता के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या अभिनंदन बीजेपी के नेता हैं जो उनकी फ़ोटो पर नमो अगेन लिखा है. दरअसल आप कार्यकर्ता ने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है नमो अगेन.
क्या अभिनंदन BJP के नेता हैं जो उनकी फ़ोटो पर NAMO AGAIN लिखा है। https://t.co/2Kvi6Z38hh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या अभिनंदन BJP के नेता हैं जो उनकी फ़ोटो पर NAMO AGAIN लिखा है। https://t.co/2Kvi6Z38hh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 3, 2019क्या अभिनंदन BJP के नेता हैं जो उनकी फ़ोटो पर NAMO AGAIN लिखा है। https://t.co/2Kvi6Z38hh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 3, 2019
दरअसल उस तस्वीर में भाजपा के एक प्रचार जीप के आगे विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगी है. साथ ही उस जीप में चारों तरफ भाजपा के झंडे लगे हैं. साथ ही उस फोटो पर लिखा है कि अभिनंदन तेरा चंदन है. मोदी है तो मुमकिन है. नमो अगेन.