ETV Bharat / state

सांसद राघव चड्ढा ने बोला BJP पर हमला, कहा- इनका मकसद सिर्फ ट्रायल के नाम पर AAP नेताओं को जेल में रखना है - आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी का एक ही मकसद है. आप के नेताओं को झूठी केस बनाकर उन्हें जेल में रखो. उन्होंने कहा कि सत्य की जीत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:52 PM IST

आप सांसद राघव चड्ढा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है, कुछ भी करो, कैसे भी करो, आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. अरविंद की पार्टी को बढ़ने नहीं देना है, क्योंकि बीजेपी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है, हमारे नेताओं पर फर्जी केस बनाए जा रहे हैं. भाजपा बदले की राजनीति कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि हमारे दो नेता एक जिसने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य किए और दूसरे जिसने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य संवारने का काम किया. दोनों नेताओं पर फर्जी केस बनाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया.

राघव ने कहा कि मनीष के खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है. एक भी मुकदमे के लिए कुछ भी तथ्य नहीं है. ईडी के पास कोई सबूत नहीं है. जब कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने इतने दिन तक पूछताछ की, अब हम बेल दे रहे हैं तो ईडी ने सात दिन की रिमांड मांग की. और उन्हें अपने मुख्यालय में रखा हुआ है. सुबह से शाम तक सवाल पूछे जा रहे हैं.

7 दिन में महज 15 घंटे हुई पूछताछः राघव ने कहा कि आज मैं यह बताना चाहता हूं कि 7 दिन में ईडी ने महज 15 घंटे ही मनीष से पूछताछ की है. रोजाना 2 घंटे की पूछताछ हुई. 7 सवाल किए जाते हैं. ईडी ने कहा कि बड़े-बड़े गवाह से आमना सामना करवाना है, इसलिए रिमांड पर लेना है. राघव ने कहा कि 3 गवाहों से आमना सामना कराया गया,लेकिन कोई सवाल जवाब नहीं किया गया. केस से संबंधित कुछ भी नहीं पूछा गया. यह दिखाता है कि इनके पास कोई सबूत नहीं है, इनका एक ही मकसद है कि कैसे भी सिसोदिया को अंदर रखो और जेल में रखो, झूठे केस बनाकर अंदर बनाकर रखो.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया दोबारा 5 दिन की रिमांड पर, ED ने कहा- डेटा का एनालिसिस कर रहे

भाजपा मानसिक परेशानी से गुजर रही हैः राघव ने कहा कि भाजपा की केंद्र में बैठी मोदी सरकार मानसिक परेशानी से गुजर रही है. राजनीतिक बदला ले रही रही है. बिना केस के मनोहर कहानी के नाम पर सिसोदिया को जेल में रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2022 तक 8 वर्षों में मोदी सरकार में ईडी ने
3 हजार 355 केस बनाए, कोर्ट ने महज 23 लोगो को दोषी करार दिया. भाजपा का एक ही मकसद है ट्रायल के नाम पर आप के नेताओं को जेल में रखो. उन्होंने कहा कि मनीष ने 18 लाख बच्चों के जीवन बदलने का काम किया. वह अरविंद के दाहिने हाथ हैं. जल्द ही सत्यमेव जयते होगा, सत्य की जीत होगी. भाजपा से इतना कहूंगा बदले की नहीं बदलाव की राजनीति करें.

ये भी पढ़ेंः LG Vs Kejriwal: LG सक्सेना ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी, CM केजरीवाल बोले- लोकतंत्र की मर्यादा का पालन हो

आप सांसद राघव चड्ढा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है, कुछ भी करो, कैसे भी करो, आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. अरविंद की पार्टी को बढ़ने नहीं देना है, क्योंकि बीजेपी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है, हमारे नेताओं पर फर्जी केस बनाए जा रहे हैं. भाजपा बदले की राजनीति कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि हमारे दो नेता एक जिसने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य किए और दूसरे जिसने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य संवारने का काम किया. दोनों नेताओं पर फर्जी केस बनाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया.

राघव ने कहा कि मनीष के खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है. एक भी मुकदमे के लिए कुछ भी तथ्य नहीं है. ईडी के पास कोई सबूत नहीं है. जब कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने इतने दिन तक पूछताछ की, अब हम बेल दे रहे हैं तो ईडी ने सात दिन की रिमांड मांग की. और उन्हें अपने मुख्यालय में रखा हुआ है. सुबह से शाम तक सवाल पूछे जा रहे हैं.

7 दिन में महज 15 घंटे हुई पूछताछः राघव ने कहा कि आज मैं यह बताना चाहता हूं कि 7 दिन में ईडी ने महज 15 घंटे ही मनीष से पूछताछ की है. रोजाना 2 घंटे की पूछताछ हुई. 7 सवाल किए जाते हैं. ईडी ने कहा कि बड़े-बड़े गवाह से आमना सामना करवाना है, इसलिए रिमांड पर लेना है. राघव ने कहा कि 3 गवाहों से आमना सामना कराया गया,लेकिन कोई सवाल जवाब नहीं किया गया. केस से संबंधित कुछ भी नहीं पूछा गया. यह दिखाता है कि इनके पास कोई सबूत नहीं है, इनका एक ही मकसद है कि कैसे भी सिसोदिया को अंदर रखो और जेल में रखो, झूठे केस बनाकर अंदर बनाकर रखो.

ये भी पढ़ेंः Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया दोबारा 5 दिन की रिमांड पर, ED ने कहा- डेटा का एनालिसिस कर रहे

भाजपा मानसिक परेशानी से गुजर रही हैः राघव ने कहा कि भाजपा की केंद्र में बैठी मोदी सरकार मानसिक परेशानी से गुजर रही है. राजनीतिक बदला ले रही रही है. बिना केस के मनोहर कहानी के नाम पर सिसोदिया को जेल में रखना चाहती है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2022 तक 8 वर्षों में मोदी सरकार में ईडी ने
3 हजार 355 केस बनाए, कोर्ट ने महज 23 लोगो को दोषी करार दिया. भाजपा का एक ही मकसद है ट्रायल के नाम पर आप के नेताओं को जेल में रखो. उन्होंने कहा कि मनीष ने 18 लाख बच्चों के जीवन बदलने का काम किया. वह अरविंद के दाहिने हाथ हैं. जल्द ही सत्यमेव जयते होगा, सत्य की जीत होगी. भाजपा से इतना कहूंगा बदले की नहीं बदलाव की राजनीति करें.

ये भी पढ़ेंः LG Vs Kejriwal: LG सक्सेना ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी, CM केजरीवाल बोले- लोकतंत्र की मर्यादा का पालन हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.