नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मणिपुर हिंसा मामले को लेकर मंगलवार को देश भर में प्रदर्शन करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से तत्काल दखल देने की मांग की है. दिल्ली आप प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मणिपुर पिछले तीन महीनों से हिंसा और वहशीपन की आग में दहक रहा है. वहां सरेआम लोगों को मारा-काटा जा रहा है, मकान जलाए जा रहे हैं. महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है, लेकिन वहां की भाजपा सरकार कुछ करने की बजाय हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें: 2014 में देश में नया वाशिंग पाउडर आया, जिससे हत्या-भ्रष्टाचार जैसे दाग धुल जाते हैंः संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मणिपुर में पिछले तीन महीनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं. वहां खुलेआम हिंसा का तांडव हो रहा है लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार इस पर रोक लगाने के लिए कुछ करने की जगह हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि माहौल को मन को शांत को करने के बजाय वहां की बीजेपी सरकार हिंसा भड़काने का काम कर रही है.
-
मणिपुर में बढ़ती हिंसा और महिलाओं से बर्बरता के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज शाम 4 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। सभी साथियों से अपील है कि आज शाम 4 बजे जंतर मंतर जरूर पहुँचे।#ManipurVoilence
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मणिपुर में बढ़ती हिंसा और महिलाओं से बर्बरता के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज शाम 4 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। सभी साथियों से अपील है कि आज शाम 4 बजे जंतर मंतर जरूर पहुँचे।#ManipurVoilence
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 25, 2023मणिपुर में बढ़ती हिंसा और महिलाओं से बर्बरता के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज शाम 4 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। सभी साथियों से अपील है कि आज शाम 4 बजे जंतर मंतर जरूर पहुँचे।#ManipurVoilence
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 25, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में आई बाढ़ प्राकृति आपदा नहीं, भाजपा और मोदी सरकार की ओर से प्रायोजित आपदा है: संजय सिंह