नई दिल्ली: दिल्ली के बाद पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी को अन्य राज्यों में बेहतर सफलता नहीं मिली. पिछले दिनों संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आप का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब इससे सबक लेते हुए आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना पर गए हैं. लेकिन जाने से एक दिन पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक में जो चर्चाएं हुई है. उसमें पार्टी सूत्रों की मानें तो आप दिल्ली और पंजाब में मजबूत स्थिति में है. इसलिए दोनों ही राज्यों में लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी.
पंजाब को लेकर आम आदमी पार्टी की मंशा: AAP के सूत्रों की मानें तो पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए पार्टी तैयार नहीं है. लेकिन दिल्ली में गठबंधन हो सकता है. दो दिन पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग हुई थी. अब सीट शेयरिंग फ़ॉर्मूले पर भी चर्चा शुरू हो गई है. विपक्षी दलों के गठबंधन की अगली बैठक में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं होंगी. कौन, कहाँ, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह सब तय होगा. लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी मंशा जाहिर कर दी है.
दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच बन सकती है सहमति: दिल्ली में इससे पहले भी दो लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी लड़ चुकी है. यहां आप की सरकार होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में असफलता हाथ लगी, इससे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने को तैयार है. ऐसी भी चर्चा चल रही है कि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों में से पार्टी कांग्रेस को दो सीटें देना चाहती है. हालांकि, कांग्रेस ने अभी खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन माना जा रहा है कि चार और तीन सीटों पर सहमति बन सकती है. आम आदमी पार्टी चार सीटों पर तो कांग्रेस तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतार सकती है.
केजरीवाल गत दिनों अपने पंजाब दौरे के दौरान जितनी भी सभाएं की वहां पर लोगों से खुलकर कह रहे हैं कि पंजाब के लोगों ने रंगला पंजाब का सपना देखा था. पंजाब की जनता ने जिस तरह दिल्ली का काम देखकर पंजाब के विधानसभा चुनाव में आप को वोट दिया, इससे सारी राजनीतिक पार्टियों दुखी है. इनको लगने लगा है कि अब इनकी नौकरी गई.
पंजाब के मौड़ मंडी में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब दोबारा इनको कोई वोट नहीं देगा. पंजाब की जनता से अभी से कहने लगे हैं कि अगली बार विधानसभा चुनाव में 117 सीट में से 110 से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए वोट दें और लोकसभा चुनाव भी मुहाने पर है. तो केजरीवाल खुलकर कह रहे हैं कि पंजाब में लोकसभा की 13 और एक चंडीगढ़ में सीटें हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार के काम से पंजाब की जनता खुश है और उन्हें उम्मीद है कि पंजाब की जनता सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को देकर पार्टी को मजबूत करेगी.