ETV Bharat / state

Delhi Poster War: BJP के 'खल-नायिका' के जवाब में AAP का 'बैलेट चोर मचाए शोर'

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 4:53 PM IST

एमसीडी के सदन में शुक्रवार को आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर मारपीट के बाद शनिवार को पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीजेपी की तरफ से खल-नायिका शीर्षक से एक पोस्टर जारी हुआ जिसमें दुर्गेश पाठक, आतिशी और शैली ओबेरॉय को दिखाया गया था. वहीं आप द्वारा जारी पोस्टर में गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, रेखा गुप्ता और हरीश खुराना को दिखाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों के बीच हुई मारपीट के बाद अब पोस्टर वार शुरू हो गया है. शनिवार सुबह बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें बीजेपी विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को दिखाया गया था. इसमें इन्हें खल-नायिका बताया गया था. अब आप ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना और पार्षद रेखा गुप्ता को दिखाया गया है. इसमें इन्हें 'बैलेट चोर मचाए शोर' कहा गया है.

सदन में हंगामे के बाद जहां दो दिन के लिए कार्यवाही टाल दी गई है, वहीं अब आप और बीजेपी दोनों पोस्टर वार के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के पोस्टर के जवाब में शनिवार दोपहर आप ने भी पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में 'बैलेट चोर मचाए शोर' शीर्षक दिया गया है और उसमें बीजेपी के दो सांसदों गौतम गंभीर और मनोज तिवारी की फोटो लगी है. 'आप' इस पोस्टर को सोशल मीडिया के साथ-साथ आम लोगों तक पहुंचा रही है. आप यह भी बताना चाहती है कि सदन में जो कुछ भी हुआ, उसमें बीजेपी की गलती है.

आम आदमी द्वारा जारी पोस्टर
आम आदमी द्वारा जारी पोस्टर

ये भी पढ़ेंः Delhi Poster War: BJP ने शुरू किया पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय को बताया खल-नायिका

बता दें, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान शुक्रवार को सदन में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें कई पार्षद घायल हो गए थे. आप नेताओं ने बीजेपी के पार्षदों पर बैलेट चोरी करने और उसे फाड़ने का आरोप लगाया था. इस कारण मेयर शैली ओबेरॉय ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को रद्द कर दिया और 27 फरवरी यानी सोमवार को फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया. वहीं इस घटना के बाद आप पार्षद कमला मार्केट पहुंचकर बीजेपी के पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आप का आरोप था कि बीजेपी के कुछ पार्षदों ने मेयर पर हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Public Opinion : MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संग्राम पर क्या है दिल्ली की जनता की राय, जानिए

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों के बीच हुई मारपीट के बाद अब पोस्टर वार शुरू हो गया है. शनिवार सुबह बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें बीजेपी विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को दिखाया गया था. इसमें इन्हें खल-नायिका बताया गया था. अब आप ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना और पार्षद रेखा गुप्ता को दिखाया गया है. इसमें इन्हें 'बैलेट चोर मचाए शोर' कहा गया है.

सदन में हंगामे के बाद जहां दो दिन के लिए कार्यवाही टाल दी गई है, वहीं अब आप और बीजेपी दोनों पोस्टर वार के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के पोस्टर के जवाब में शनिवार दोपहर आप ने भी पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में 'बैलेट चोर मचाए शोर' शीर्षक दिया गया है और उसमें बीजेपी के दो सांसदों गौतम गंभीर और मनोज तिवारी की फोटो लगी है. 'आप' इस पोस्टर को सोशल मीडिया के साथ-साथ आम लोगों तक पहुंचा रही है. आप यह भी बताना चाहती है कि सदन में जो कुछ भी हुआ, उसमें बीजेपी की गलती है.

आम आदमी द्वारा जारी पोस्टर
आम आदमी द्वारा जारी पोस्टर

ये भी पढ़ेंः Delhi Poster War: BJP ने शुरू किया पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय को बताया खल-नायिका

बता दें, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान शुक्रवार को सदन में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें कई पार्षद घायल हो गए थे. आप नेताओं ने बीजेपी के पार्षदों पर बैलेट चोरी करने और उसे फाड़ने का आरोप लगाया था. इस कारण मेयर शैली ओबेरॉय ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को रद्द कर दिया और 27 फरवरी यानी सोमवार को फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया. वहीं इस घटना के बाद आप पार्षद कमला मार्केट पहुंचकर बीजेपी के पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आप का आरोप था कि बीजेपी के कुछ पार्षदों ने मेयर पर हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Public Opinion : MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव संग्राम पर क्या है दिल्ली की जनता की राय, जानिए

Last Updated : Feb 25, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.