नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की शक्तियां कम करने से जुड़े दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में संशोधन के बिल का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है. आम आदमी पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसद नारे लिखे प्ले कार्ड लेकर संसद भवन पहुंचे हैं. संसद में प्रवेश से पहले गांधी प्रतिमा के नीचे खड़े होकर भी तीनों सांसदों ने नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया
'प्लेकार्ड पर लिखे हैं नारे'
आम आदमी पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता संशोधन बिल के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
इनके हाथ में जो प्लेकार्ड है, उसपर जो नारे लिखे हैं, उनमें प्रमुख है- एमसीडी में हो गए ज़ीरो, फिर क्यों बनते हो हीरो, संविधान की हत्या बंद करो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो.
ये भी पढ़ें- क्या कम होंगी दिल्ली सरकार की शक्तियां ?
ये भी पढ़ें- सत्ता के लिए संघर्ष करने की बजाय सुशासन और विकास पर ध्यान दें केजरीवाल: आदेश गुप्ता
'सीएम-डिप्टी सीएम ने किया था विरोध'
आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में संशोधन का बिल लोकसभा में पेश हुआ था. दिल्ली सरकार ने इसका पुरजोर विरोध किया. सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर कई ट्वीट किए थे.
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ बताया था. सिसोदिया ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया था.