नई दिल्ली: राफेल के मुद्दे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ गुरुवार सुबह राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बातें रखी, वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय सिंह ने कहा कि राफेल मुद्दे को लेकर मैं शुरू से सवाल उठाता रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने दो बार सीबीआई को फिर सीएजी को और सीवीसी को भी चिट्ठी लिखी है. मैंने इस मामले को संसद में भी उठाया. उसके बाद मुझ पर 5000 करोड़ की मानहानि का मुकदमा भी दर्ज हुआ.
राफेल मामले में संजय सिंह ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन यह सुनवाई नहीं हुई. संजय सिंह ने कहा कि मैं दुखी हूं कि मेरी पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया. हालांकि यह मौखिक रूप से ही कहा गया है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मैंने कोर्ट पर कोई अपमानजनक टिप्पणी की है इसलिए मेरी याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे.
संजय सिंह ने कहा
संजय सिंह ने कहा कि मैंने अगर कोई अपमानजनक टिप्पणी की है, या मुझसे अगर कोई गलती हुई है, तो कोर्ट जो भी कार्रवाई करेगा, मैं सर झुका कर स्वीकार कर लूंगा, लेकिन मैं विनम्रता पूर्वक पूछना चाहता हूं कि किस कानून में लिखा है कि आप मेरा पक्ष नहीं सुनेंगे.
कोर्ट के फैसले पर की टिप्पणी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने भाजपा नेताओं के ऐसे बयान दिखाए और सुनाए जिन्होंने कोर्ट को लेकर पूर्व में टिप्पणी की है. संजय सिंह ने सबरीमाला मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लेकर अमित शाह की टिप्पणी और राम मंदिर मामले में फैसले में हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी वाली समाचार पत्र की कटिंग दिखाई, साथ ही राम मंदिर को लेकर ही भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा का बयान सुनाया, जिसमें इन सभी ने कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की थी.
मुख्य न्यायाधीश ने पूछा- संजय सिंह कौन है
संजय सिंह ने पूछा कि क्या कोर्ट को इन सभी भाजपा नेताओं की टिप्पणियों के बारे में नहीं पता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह के वकील धीरज कुमार सिंह भी मौजूद थे. अपने वकील के हवाले से संजय सिंह ने बुधवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम की प्रोसिडिंग का भी जिक्र किया. संजय सिंह ने कहा कि सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि संजय सिंह कौन हैं, जब उन्हें बताया गया कि मैं सांसद हूं तो फिर उनका सवाल था किस पार्टी से. इसे लेकर संजय सिंह ने सवाल उठाया कि मुख्य न्यायाधीश जी को मेरी पार्टी के बारे में जानने में क्या दिलचस्पी है.