नई दिल्ली/लखनऊ : एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय की अदालत में बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पेश हुए. संजय सिंह अपने खिलाफ हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 501 व 501(1) में दर्ज मुकदमे के संबंध में पेश हुए.
इस वजह से दर्ज की गई एफआईआर
राज्य सरकार पर एक जाति विशेष को महत्व देने का आरोप लगाने सम्बंधी बयान के बाद संजय सिंह पर उक्त एफआईआर दर्ज की गई थी. बुधवार को कोर्ट में पेश संजय सिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित उनकी गिरफ्तारी पर रोक सम्बंधी आदेश की प्रति एक प्रार्थना पत्र के साथ दाखिल की. कोर्ट ने उक्त प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तिथि नियत की है.
ये भी पढ़ें:-कैब ड्राइवर ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ, मनीष सिसोदिया ने शेयर किया वीडियो
हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
उल्लेखनीय है कि इस मामले में विवेचना के बाद आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था, जिस पर कोर्ट ने संजय सिंह को समन कर लिया था. उन्होंने विशेष कोर्ट के समन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट ने 21 जनवरी को उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद संजय सिंह ने उक्त आदेश के साथ-साथ अन्य जगहों पर इसी मामले में दर्ज मुकदमों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.
ये भी पढ़ें:-रेल रोको आंदोलन के दौरान यात्रियों को कृषि कानून की कमियां भी बताएंगे किसान
सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को विगत 9 फरवरी को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए संजय सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. इसी आदेश की कॉपी संजय सिंह ने विशेष कोर्ट में दाखिल की.