नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली के मुंडका में भयानक आग लग गई थी. इस दर्दनाक आग की घटना में 27 लोगों की जान चली गई. वहीं मुंडका में लगी आग की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक और वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि नॉर्थ एमसीडी लालडोरा इलाके में फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस दे रही है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी के पार्षद अवैध निर्माण करवा रहे हैं और अवैध लाइसेंस दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि "बीजेपी के अवैध लाइसेंस और अवैध निर्माण से लोगों की जान को खतरे में डाल दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि लालडोरा एक्सटेंशन में बीजेपी की नगर निगम ने व्यावसायिक गतिविधि करने का लाइसेंस कैसे दिया, इसकी जांच कराई जानी चाहिए." इसके अलावा उन्होंने कहा कि "मुंडका की जिस इमारत में आग लगी वह लाल डोरा की एक्सटेंशन में जमीन थी. लाल डोरा की एक्सटेंशन में कोई भी व्यावसायिक गतिविधि संचालित करने की कानून के मुताबिक अनुमति नहीं मिलती है. मुंडका की इस इमारत में कमर्शियल गतिविधि कैसे चल चल रही थी और किसने अनुमति दी थी. जिसकी वजह से 27 लोगों की जान चली गई." साथ ही कहा कि "पूरी दिल्ली में कहीं पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि होती है तो बीजेपी के पार्षद और बीजेपी का नगर निगम पैसे लेकर अनुमति देते हैं. मुंडका की इस इमारत के निर्माण में भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है."
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप