ETV Bharat / state

राजधानी का हाल! MCD ने उजाड़ा आशियाना, MLA ने फुटपाथ पर लगवा दिया टेंट

उत्तम नगर इलाके की कृष्णा बस्ती (काली बस्ती) में एमसीडी ने कुछ दिन पहले 17 झुग्गियां तोड़ दी थी. जिसके बाद एमएलए महेंद्र यादव ने पीड़ित लोगों के लिए टेंट लगवाकर उन्हें आश्रय प्रदान किया.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 9:26 PM IST

उत्तम नगर इलाके की कृष्णा बस्ती

नई दिल्ली: एमसीडी ने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए काली बस्ती की 17 झुग्गियों को तोड़ दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सड़क पर रहना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही थी.

विधायक महेंद्र यादव ने लगवाए टेंट

फुटपाथ पर लगवाया टेंट
लोगों ने बताया कि उन्हें बिना किसी विकल्प और व्यवस्था के वहां से भगा दिया गया, जिसके कारण उनका रोजगार और घर उनसे छिन गया. लोगों ने बताया कि वहां के विधायक महेंद्र यादव ने उन लोगों के रहने के लिए फुटपाथ पर टेंट की व्यवस्था की.

'रोड पर रहने में खतरा है'
बस्ती निवासी रचना ने बताया कि उन्हें डर है कि बच्चे रोड पर जाएंगे और कहीं एक्सिडेंट ना हो जाए. साथ में रिंग रोड है जहां हर वक्त गाड़ियां आती जाती रहती हैं. वहां के लोगों का कहना है कि सरकार के इस बर्ताव से लोकतंत्र की इज्जत दाव पर लग गई है.

नई दिल्ली: एमसीडी ने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए काली बस्ती की 17 झुग्गियों को तोड़ दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सड़क पर रहना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही थी.

विधायक महेंद्र यादव ने लगवाए टेंट

फुटपाथ पर लगवाया टेंट
लोगों ने बताया कि उन्हें बिना किसी विकल्प और व्यवस्था के वहां से भगा दिया गया, जिसके कारण उनका रोजगार और घर उनसे छिन गया. लोगों ने बताया कि वहां के विधायक महेंद्र यादव ने उन लोगों के रहने के लिए फुटपाथ पर टेंट की व्यवस्था की.

'रोड पर रहने में खतरा है'
बस्ती निवासी रचना ने बताया कि उन्हें डर है कि बच्चे रोड पर जाएंगे और कहीं एक्सिडेंट ना हो जाए. साथ में रिंग रोड है जहां हर वक्त गाड़ियां आती जाती रहती हैं. वहां के लोगों का कहना है कि सरकार के इस बर्ताव से लोकतंत्र की इज्जत दाव पर लग गई है.

Intro:उत्तम नगर इलाके मैं स्थित कृष्णा बस्ती (काली बस्ती) में एम. सी .डी द्वारा कुछ दिनों पहले 17 झुग्गियां तोड़ने का मामला सामने आया था. जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक विकासपुरी महेंद्र यादव ने लोगों की समस्या को समझते हुए लोगों के लिए उन्होंने टेंट लगवाकर आश्रय प्रदान किया.


Body:
दरअसल एमसीडी, ने सड़क पे जाम लगने का हवाला देते हुए, बस्ती की 17 झुग्गियों को तोड़ दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों को सड़क पर रहना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने बताया कि उन्हें बिना किसी विकल्प और व्यवस्था के वहां से भगा दिया गया. जिसके कारण उनका रोजगार और उनका घर भी उनसे छीन गया उन्होंने बताया वहां के विधायक महेंद्र यादव ने उन लोगों के रहने के लिए फुटपाथ पर टेंट की व्यवस्था कर रहने योग्य स्थान मुहैया कराया बस्ती की निवासी रचना ने बताया कि कहीं उनके बच्चे रोड पर ना चले जाए क्योंकि यह रिंग रोड है, जहां बीती रात एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहां के लोगों का कहना है की सरकार के इस बर्ताव से लोकतंत्र की इज्जत दाव पर लग गई है.


Conclusion:इस देश में दूसरे मुल्क के लोगों को शरण मिल जाती है, लेकिन अपने देश के लोगों का क्या?? क्या इसमें सरकार या क्षेत्र के सांसद कि हमारे प्रति क्या कोई जिम्मेदारी नहीं??? ऐसे में अब देखना ये है, की कितनी जल्दी और कहां इन जुग्गी के लोगों को बसाया जाएगा.


बाईट---- जुग्गी बस्ती के प्रधान की
बाईट---- रचना, जुग्गी की निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.