ETV Bharat / state

आप विधायक आतिशी का बड़ा बयान, बीजेपी को बताया गुंडों और लफंगों की पार्टी

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 2:13 PM IST

आम आदमी पार्टी देशभर में एक सर्वे कराने जा रही है. ये बात ईटीवी भारत से खुद आप विधायक आतिशी ने कही, उन्होंने कहा कि आप एक सर्वे करवाएगी जिसमें दो सवालों के जलिए जानने की कोशिश की जाएगी कि लोग आप और बीजेपी के विषय में क्या सोचते हैं.

atishi jahan
atishi jahan

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी देश भर में एक सर्वे कराने जा रही है. वहीं इस सर्वे को लेकर ईटीवी भारत ने आप वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी से बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि इस सर्वे के जरिए लोगों से पूछेंगे कि वह बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बारे में क्या सोचते हैं.

आप विधायक आतिशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस सर्वे में दो सवाल लोगों से पूछे जाएंगे. जिसमें पहला सवाल लोगों से यह पूछा जाएगा कि वह क्या मानते हैं कि बीजेपी ने चारों तरफ गुंडागर्दी फैला रखी है. दूसरा सवाल क्या आप मानते हैं कि आम आदमी पार्टी शरीफ, पढ़े लिखे और ईमानदार लोगों की पार्टी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सर्वे आईवीआर कॉल, मिस कॉल, सोशल मीडिया और पोस्ट के जरिए किया जाएगा. सर्वे के माध्यम से लोगों की राय जानना चाहते हैं.

आप विधायक आतिशी का बड़ा बयान

वहीं जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दो सप्ताह के लिए कार्रवाई रोकने पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं. सुप्रीम कोर्ट उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करेगा जिन्होंने यह अवैध निर्माण खड़ा करवाया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से नगर निगम की सत्ता पर बीजेपी काबिज है और यह अवैध निर्माण इन नेताओं की निगरानी में हुआ है. साथ ही कहा कि इसमें बीजेपी के नेताओं और पार्षदों ने अपनी जेब भरी है. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि इस पर भी सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.

वहीं घटना के दो दिन बीत जाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों का जहांगीरपुरी पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां पर कानून-व्यवस्था की स्थिति होती है तो वहां पर पुलिस ही बेहतर काम कर सकती है. ऐसे में वहां पर नेताओं के जाने से स्थिति और बिगड़ सकती थी. आतिशी ने कहा कि आप विधायक वहां पर पहुंचे हैं, वह यह देख रहे हैं कि लोगों को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता है कि नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी देश भर में एक सर्वे कराने जा रही है. वहीं इस सर्वे को लेकर ईटीवी भारत ने आप वरिष्ठ नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी से बात की. जहां पर उन्होंने कहा कि इस सर्वे के जरिए लोगों से पूछेंगे कि वह बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बारे में क्या सोचते हैं.

आप विधायक आतिशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस सर्वे में दो सवाल लोगों से पूछे जाएंगे. जिसमें पहला सवाल लोगों से यह पूछा जाएगा कि वह क्या मानते हैं कि बीजेपी ने चारों तरफ गुंडागर्दी फैला रखी है. दूसरा सवाल क्या आप मानते हैं कि आम आदमी पार्टी शरीफ, पढ़े लिखे और ईमानदार लोगों की पार्टी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सर्वे आईवीआर कॉल, मिस कॉल, सोशल मीडिया और पोस्ट के जरिए किया जाएगा. सर्वे के माध्यम से लोगों की राय जानना चाहते हैं.

आप विधायक आतिशी का बड़ा बयान

वहीं जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दो सप्ताह के लिए कार्रवाई रोकने पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं. सुप्रीम कोर्ट उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करेगा जिन्होंने यह अवैध निर्माण खड़ा करवाया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से नगर निगम की सत्ता पर बीजेपी काबिज है और यह अवैध निर्माण इन नेताओं की निगरानी में हुआ है. साथ ही कहा कि इसमें बीजेपी के नेताओं और पार्षदों ने अपनी जेब भरी है. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि इस पर भी सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.

वहीं घटना के दो दिन बीत जाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों का जहांगीरपुरी पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां पर कानून-व्यवस्था की स्थिति होती है तो वहां पर पुलिस ही बेहतर काम कर सकती है. ऐसे में वहां पर नेताओं के जाने से स्थिति और बिगड़ सकती थी. आतिशी ने कहा कि आप विधायक वहां पर पहुंचे हैं, वह यह देख रहे हैं कि लोगों को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता है कि नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.