ETV Bharat / state

लोगों को गुमराह कर रही है AAP, संविधान में नहीं है भरोसा: वीरेंद्र सचदेवा - दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव

दिल्ली मेयर चुनाव का मामला पहले से दिनव दिन गहराता ही जा रहा है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने महापौर चुनावों को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनावों को बार-बार टालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीम कोर्ट जाने के कदम पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दरअसल, आप ने अपने मुकदमे में समयबद्ध तत्काल महापौर चुनाव कराने की मांग की है, साथ ही कानून के अनुसार बुजुर्गो द्वारा मतदान पर रोक लगाने की भी मांग की है.

सचदेवा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमेशा जनता को गुमराह करते रहे हैं. उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. जब भी वे अपनी गलतियों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और जब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है, वे इसे स्वीकार करने से इनकार करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि आप पार्टी ही एमसीडी हाउस से भागी थी, उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल के पास बहुमत है तो मेयर चुनने में क्या दिक्कत है. भाजपा नेता ने कहा कि अब आप कोर्ट चली गई हैं, उन्हें सफाई देनी होगी कि सदन में हंगामा किसने किया, माइक किसने फेंका और पीठासीन अधिकारी की कुर्सी पर कौन चढ़ा. उन्होंने दावा किया कि ऐसी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें आप पार्षद जानबूझ कर मेयर के चुनाव में बाधा डालते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट को हाईजैक करने का ट्वीट करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव हंगामे और मारपीट की वजह से बार-बार स्थगित हो रहा है. बता दें कि पहले 6 जनवरी को चुनाव स्थगित हुआ था. इसके बाद 24 जनवरी को पुन: चुनाव होना था लेकिन एक बार​ फिर यह हंगामे की वजह से अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़े: PM Will Do 'Pariksha Pe Charcha' Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 15 साल बाद आप ने बीजेपी को नगर निगम चुनाव में सत्ता से बेदखल कर दिया है. एमसीडी में इस बार आप को बहुमत मिली है. दिल्ली के कुल 250 पार्षदों में 134 सीट केजरीवाल की पार्टी ने जीता है. वही बीजेपी के 104 पार्षद ही जीत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते.

ये भी पढ़े: Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनावों को बार-बार टालने को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीम कोर्ट जाने के कदम पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दरअसल, आप ने अपने मुकदमे में समयबद्ध तत्काल महापौर चुनाव कराने की मांग की है, साथ ही कानून के अनुसार बुजुर्गो द्वारा मतदान पर रोक लगाने की भी मांग की है.

सचदेवा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमेशा जनता को गुमराह करते रहे हैं. उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. जब भी वे अपनी गलतियों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और जब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है, वे इसे स्वीकार करने से इनकार करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि आप पार्टी ही एमसीडी हाउस से भागी थी, उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल के पास बहुमत है तो मेयर चुनने में क्या दिक्कत है. भाजपा नेता ने कहा कि अब आप कोर्ट चली गई हैं, उन्हें सफाई देनी होगी कि सदन में हंगामा किसने किया, माइक किसने फेंका और पीठासीन अधिकारी की कुर्सी पर कौन चढ़ा. उन्होंने दावा किया कि ऐसी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें आप पार्षद जानबूझ कर मेयर के चुनाव में बाधा डालते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट को हाईजैक करने का ट्वीट करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव हंगामे और मारपीट की वजह से बार-बार स्थगित हो रहा है. बता दें कि पहले 6 जनवरी को चुनाव स्थगित हुआ था. इसके बाद 24 जनवरी को पुन: चुनाव होना था लेकिन एक बार​ फिर यह हंगामे की वजह से अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़े: PM Will Do 'Pariksha Pe Charcha' Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 15 साल बाद आप ने बीजेपी को नगर निगम चुनाव में सत्ता से बेदखल कर दिया है. एमसीडी में इस बार आप को बहुमत मिली है. दिल्ली के कुल 250 पार्षदों में 134 सीट केजरीवाल की पार्टी ने जीता है. वही बीजेपी के 104 पार्षद ही जीत हासिल करने में सफल हुए. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते.

ये भी पढ़े: Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.