नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. गुरूवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के नेता गुलाब सिंह ठाकुर, दीपक राजपूत, नदीम, (खेरेजी) से सागर जैन, (प्रीत विहार) अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया.
आम आदमी पार्टी के नेता गुलाब सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ही एक अकेली ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है. आप धोखेबाजों की पार्टी है, जो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है. भ्रष्ट ओर निकम्मी पार्टी को छोड़कर आज कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. वहीं, अरविंदर सिंह लवली ने कहा सभी नेता बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए. इनके शामिल होने से कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होगी.
इस मौके पर अरविंदर लवली के अलावा पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार मंगत राम सिंधल, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, नगर निगम में कांग्रेस दल के पूर्व नेता जितेंद्र कुमार कोचर, पूर्व विधायक नीरज बसोया और पूर्व विधायक आसिफ महोमद खान मौजूद रहे.
दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने कहा, दिल्ली मे एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. लोग आम आदमी पार्टी के शासन से खफा हैं, और वह अब बदलाव के मूड में हैं. अरविंद सिंह लवली के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पुराने कार्यकर्ता जो कांग्रेस पार्टी के छोड़कर आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों में चले गए थे उन्हें घर वापसी कराई जा रही है. कुछ दिनों पहले भी आप के कार्यकर्ता और बीजेपी के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: