नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर गहमागहमी तो खूब है लेकिन अब तक एमसीडी चुनाव की तारीख (date of MCD election) की घोषणा नहीं हुई है. प्रत्याशियों के नाम भी घोषित नहीं किए गए हैं. इसके बावजूद आप नेता अभी से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं और लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. मटियाला इलाके के पूर्व पार्षद रमेश मटियाला ने तो पत्नी के साथ मिलकर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. डोर टू डोर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. पिछले कुछ समय से कूड़ा के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग छिड़ी हुई है. उसी मुद्दे को पूर्व पार्षद भुनाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस
पार्टी के संदेश पर कर रहे काम : उनकी पत्नी भी उनके इस काम में सहयोग दे रही हैं. दोनों अलग-अलग कॉलोनी में जाकर लोगों को यह बता रहे हैं कि बीजेपी शासित एमसीडी ने पिछले 15 सालों में दिल्ली में किस तरह से कूड़े के बड़े और छोटे पहाड़ खड़े कर दिए हैं.उनका कहना है कि बीजेपी वाले दोबारा अगर सत्ता में आए तो फिर से कई और कूड़े का पहाड़ बनाने की योजना बना रहे हैं, इसलिए वे लोग जागरूक बन जाएं. उनसे जब इस चुनाव प्रचार के बारे में पूछा गया कि अभी तो तारीख की भी घोषणा नहीं हुई और न ही प्रत्याशी की ही घोषणा की गई है तो इस पर उनका जवाब था कि पार्टी की तरफ से जो संदेश आया है वह उसी पर अमल कर रहे हैं.
साफ-सुथरी दिल्ली देगी आप : उनका यह भी दावा है कि पार्टी चाहे टिकट उनको दे या किसी और को लेकिन वह पार्टी को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और लोगों के बीच जाकर बीजेपी शासित एमसीडी के उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिसमें एमसीडी पूरी तरह से नाकाम हुई. साथ ही वे लोगों को इस बात का भी भरोसा दिला रहे हैं कि अगर सत्ता में आम आदमी पार्टी आई तो दिल्ली से कूड़े के पहाड़ तो हटाएगी ही साथ ही गली मोहल्ले की नालियां और अन्य गंदगी भी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी और दिल्ली साफ-सुथरी लगेगी.
ये भी पढ़ें :-भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप