ETV Bharat / state

घट गया BJP का वोट प्रतिशत, खिसक गया वोट बैंक: सौरभ भारद्वाज - दिल्ली एमसीडी उपचुनाव पर सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव परिणाम में वोट प्रतिशत के मुद्दे पर भाजपा को घेरा है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि अब आदेश गुप्ता की कुर्सी चली जानी चाहिए, क्योंकि भाजपा का कोर वोटर भी उनसे नाराज हो गया है.

सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने निगम उपचुनाव में हमें चार सीटें दी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया. सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की जीती हुई सभी चार सीटों पर सभी पार्टियों के वोट प्रतिशत का आंकड़ा भी सामने रखा और उसके आधार पर भाजपा को निशाने पर लिया.

सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
'भाजपा के वोट प्रतिशत में आई गिरावट'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि त्रिलोकपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 35 फीसदी से बढ़कर 49.9 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत यहां 16.6 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी पर आ गया है. वहीं, कल्याणपुरी में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 33 से बढ़कर 56 फीसदी पर आ गया है. वहीं भाजपा यहां 30 फीसदी से 28 फीसदी के वोट प्रतिशत पर आ गई है.
'सभी जगह बढ़ा AAP का वोट प्रतिशत'
कल्याणपुरी में कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत 21 फीसदी से घटकर 10 फीसदी और बसपा का वोट प्रतिशत 10.4 फीसदी से नीचे आकर 2 फीसदी पर पहुंच गई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले शालीमार बाग में भाजपा का वोट प्रतिशत 48 फीसदी से घटकर 36 फीसदी पर आ गया है, वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 16 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया है.


'बिजनेस क्लास नहीं रहा BJP का वोट बैंक'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शालीमार बाग में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 31 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच गया है. सौरभ ने कहा कि आम तौर पर माना जाता है कि बिजनेस क्लास भाजपा को वोट बैंक है. लेकिन उन्हें भी अपने इलाके में साफ-सफाई चाहिए और जिस तरह भाजपा शाषित निगम ने दिल्ली को कूड़ा कूड़ा किया, इससे वे भी भाजपा से नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, घरेलू महिलाओं पर बढ़ा बोझ

ये भी पढ़ें- उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन



'चली जानिए चाहिए आदेश गुप्ता की कुर्सी'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को निशाने पर लेते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह भाजपा का वोट बैंक खिसका है. इस आधार पर उनकी कुर्सी चली जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ऐसा देखा जाता है कि जहां जिसकी सरकार होती है, उसके उपचुनाव में उसी की जीत होती है. लेकिन इस बार उल्टा हुआ. निगम में सरकार है भाजपा की लेकिन जीत हुई आम आदमी पार्टी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने निगम उपचुनाव में हमें चार सीटें दी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया. सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की जीती हुई सभी चार सीटों पर सभी पार्टियों के वोट प्रतिशत का आंकड़ा भी सामने रखा और उसके आधार पर भाजपा को निशाने पर लिया.

सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
'भाजपा के वोट प्रतिशत में आई गिरावट'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि त्रिलोकपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 35 फीसदी से बढ़कर 49.9 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत यहां 16.6 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी पर आ गया है. वहीं, कल्याणपुरी में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 33 से बढ़कर 56 फीसदी पर आ गया है. वहीं भाजपा यहां 30 फीसदी से 28 फीसदी के वोट प्रतिशत पर आ गई है.
'सभी जगह बढ़ा AAP का वोट प्रतिशत'
कल्याणपुरी में कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत 21 फीसदी से घटकर 10 फीसदी और बसपा का वोट प्रतिशत 10.4 फीसदी से नीचे आकर 2 फीसदी पर पहुंच गई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले शालीमार बाग में भाजपा का वोट प्रतिशत 48 फीसदी से घटकर 36 फीसदी पर आ गया है, वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 16 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया है.


'बिजनेस क्लास नहीं रहा BJP का वोट बैंक'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शालीमार बाग में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 31 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच गया है. सौरभ ने कहा कि आम तौर पर माना जाता है कि बिजनेस क्लास भाजपा को वोट बैंक है. लेकिन उन्हें भी अपने इलाके में साफ-सफाई चाहिए और जिस तरह भाजपा शाषित निगम ने दिल्ली को कूड़ा कूड़ा किया, इससे वे भी भाजपा से नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, घरेलू महिलाओं पर बढ़ा बोझ

ये भी पढ़ें- उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन



'चली जानिए चाहिए आदेश गुप्ता की कुर्सी'
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को निशाने पर लेते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह भाजपा का वोट बैंक खिसका है. इस आधार पर उनकी कुर्सी चली जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ऐसा देखा जाता है कि जहां जिसकी सरकार होती है, उसके उपचुनाव में उसी की जीत होती है. लेकिन इस बार उल्टा हुआ. निगम में सरकार है भाजपा की लेकिन जीत हुई आम आदमी पार्टी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.