ETV Bharat / state

शिक्षा का स्तर गिरा रही केंद्र सरकार, शिक्षा से भाजपा सरकार को कोई सारोकार नहीं: संजीव झा

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 9:24 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता संजीव झा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया. नेता ने क्रेंद सरकार पर देश में शिक्षा व्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने शिक्षकों के वेतन और क्रेंद सरकार के अधीन आने वाली शिक्षण संस्थानों के रखरखाव को लेकर सवाल उठाया.

sdasd
desd

क्रेंद सरकार पर सवाल उठाते आप विधायक

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर शिक्षकों के वेतन को लेकर हमला बोला. आप के विधायक और नेता संजीव झा ने डीयू के कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को समय से वेतन नहीं दिए जाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है. इसी वजह से केंद्र ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अस्त-व्यस्त कर रखा है, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर को वेतन और पेंशनरों को समय से पेंशन नहीं मिल रहा है. भाजपा की केंद्र सरकार की राष्ट्र निर्माण की बात सिर्फ हवा-हवाई है.

वेतन को लेकर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा, आम आदमी दिल्ली टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा और ईसी के मेंबर राजपाल ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. वार्ता के दौरान संजीव झा ने कहा कि केंद्र सरकार को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है, वह शिक्षा का स्तर गिरा कर केवल अपना कार्यकर्ता बनाने में जुटी है. इसी वजह से देश में अच्छे शिक्षा संस्थान में गिनी जाने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी और वहां के प्रोफेसर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिक्षा का बजट एलोकेशन 2.5 परसेंट हो गया है, जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार आने से पहले यह 4.5 प्रतिशत था. डीयू में रेगुलर टीचर और पेंशनर, एड-हॉक , गेस्ट टीचर का अलग-अलग हेड बना दिया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 80 प्रतिशत पेंशनर, एडहॉक और गेस्ट टीचरों की टाइम से सैलरी नहीं आ रही है. शिक्षकों की इस समस्या को लेकर आम आदमी दिल्ली टीचर एसोसिएशन लगातार अलग-अलग फोरम पर आवाज उठाती रही हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।

ये भी पढ़ें: AAP protest against DU VC: डीयू वीसी के खिलाफ AAP शिक्षक विंग का 8 जून को भूख हड़ताल

विवि के रख रखाव पर भी उठाए सवाल

आम आदमी दिल्ली टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य नरायण मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने डेवलपमेंट और मेंटेनेंस ग्रांट देना बंद कर दिया है. इस वक्त देश के सभी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों की हालत नाजुक है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास लाइब्रेरी में नई किताबों और लैबोरेट्रीज में इक्विपमेंट के लिए पैसे नहीं है. केंद्र सरकार से उन्होंने अपील की है कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान निकालें, वरना मजबूरन हम लोग राष्ट्रव्यापी एक्शन प्रोग्राम करेंगे. वहां जो लोग रिसर्च कर रहे हैं, वह अपने जेब से पैसा खर्च करके इक्विपमेंट ठीक करवा रहे हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि स्टूडेंट से मिलने वाली फीस से मेंटेनेंस करिए, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी जब से बनी हुई है तब से छात्रों का पैसा उपयोग में नहीं है और अब जब उपयोग हो रहा है तो वह भी जल्द खत्म होने वाला है. इस वजह से अब छात्रों की फीस भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को बताया फेल, कहा- शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करना बंद करें

क्रेंद सरकार पर सवाल उठाते आप विधायक

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर शिक्षकों के वेतन को लेकर हमला बोला. आप के विधायक और नेता संजीव झा ने डीयू के कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को समय से वेतन नहीं दिए जाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है. इसी वजह से केंद्र ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अस्त-व्यस्त कर रखा है, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर को वेतन और पेंशनरों को समय से पेंशन नहीं मिल रहा है. भाजपा की केंद्र सरकार की राष्ट्र निर्माण की बात सिर्फ हवा-हवाई है.

वेतन को लेकर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा, आम आदमी दिल्ली टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा और ईसी के मेंबर राजपाल ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. वार्ता के दौरान संजीव झा ने कहा कि केंद्र सरकार को शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है, वह शिक्षा का स्तर गिरा कर केवल अपना कार्यकर्ता बनाने में जुटी है. इसी वजह से देश में अच्छे शिक्षा संस्थान में गिनी जाने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी और वहां के प्रोफेसर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिक्षा का बजट एलोकेशन 2.5 परसेंट हो गया है, जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार आने से पहले यह 4.5 प्रतिशत था. डीयू में रेगुलर टीचर और पेंशनर, एड-हॉक , गेस्ट टीचर का अलग-अलग हेड बना दिया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 80 प्रतिशत पेंशनर, एडहॉक और गेस्ट टीचरों की टाइम से सैलरी नहीं आ रही है. शिक्षकों की इस समस्या को लेकर आम आदमी दिल्ली टीचर एसोसिएशन लगातार अलग-अलग फोरम पर आवाज उठाती रही हैं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।

ये भी पढ़ें: AAP protest against DU VC: डीयू वीसी के खिलाफ AAP शिक्षक विंग का 8 जून को भूख हड़ताल

विवि के रख रखाव पर भी उठाए सवाल

आम आदमी दिल्ली टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य नरायण मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने डेवलपमेंट और मेंटेनेंस ग्रांट देना बंद कर दिया है. इस वक्त देश के सभी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों की हालत नाजुक है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास लाइब्रेरी में नई किताबों और लैबोरेट्रीज में इक्विपमेंट के लिए पैसे नहीं है. केंद्र सरकार से उन्होंने अपील की है कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान निकालें, वरना मजबूरन हम लोग राष्ट्रव्यापी एक्शन प्रोग्राम करेंगे. वहां जो लोग रिसर्च कर रहे हैं, वह अपने जेब से पैसा खर्च करके इक्विपमेंट ठीक करवा रहे हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि स्टूडेंट से मिलने वाली फीस से मेंटेनेंस करिए, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी जब से बनी हुई है तब से छात्रों का पैसा उपयोग में नहीं है और अब जब उपयोग हो रहा है तो वह भी जल्द खत्म होने वाला है. इस वजह से अब छात्रों की फीस भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को बताया फेल, कहा- शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करना बंद करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.