ETV Bharat / state

दिल्ली की जनता की तरह केंद्र को भी नहीं है नगर निगम पर भरोसा: दुर्गेश पाठक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता और विपक्षी पार्टियों की तरह ही अब केंद्र सरकार को भी भाजपा शासित एमसीडी पर भरोसा नहीं है. इसलिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये अभी तक उन्हें नहीं दिए हैं.

aap leader durgesh pathak tolds that even central govt didnt believe in mcd
दुर्गेश पाठक की प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता और विपक्षी पार्टियों की तरह ही अब केंद्र सरकार को भी भाजपा शासित एमसीडी पर भरोसा नहीं है. इसलिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये अभी तक उन्हें नहीं दिए हैं.

दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर बोला हमला
19 अक्टूबर को की थी मुलाकात
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने 19 अक्टूबर को राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर दो हजार करोड़ रुपए मांगे थे. केंद्र सरकार को भी लगता है कि अगर वह पैसा देती है, तो उसे भी भाजपा के नेता खा जाएंगे. बीजेपी को एमसीडी की सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सिर्फ दिल्ली के लोग ही नहीं बल्कि अब उनकी पार्टी के नेता भी बीजेपी शासित एमसीडी पर विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी में 25 सौ करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस क्यों चुप है. अभी तक कांग्रेस के किसी नेता या पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया या विरोध नहीं जाहिर किया गया है.

गहराता जा रहा वेतन का संकट



दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों के वेतन का संकट और भी ज्यादा गहराता जा रहा है. निगम के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में सूचना देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि जो निगम के अधीन सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. उनको पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप 4 के जो कर्मचारी हैं उनको लगभग 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप बी, सी, डी श्रेणी के कर्मचारियों को करीब 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप सी के स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी लगभग 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही एलोपैथी विभाग में कार्यरत डॉक्टरों को पिछले 4 महीने से तो वही ग्रुप ए में कार्यरत कर्मचारियों को भी पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. पिछले 6 महीने से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व केवल बयानबाजी और अपनी गलती दूसरों के सिर पर थोपने का प्रयास कर रहा है. उसको देखकर अब तो भरोसा भी उठता जा रहा है कि क्या यह कर्मचारियों के वेतन का इंतजाम भी कर पाएंगे या नहीं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता और विपक्षी पार्टियों की तरह ही अब केंद्र सरकार को भी भाजपा शासित एमसीडी पर भरोसा नहीं है. इसलिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये अभी तक उन्हें नहीं दिए हैं.

दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर बोला हमला
19 अक्टूबर को की थी मुलाकात
दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने 19 अक्टूबर को राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर दो हजार करोड़ रुपए मांगे थे. केंद्र सरकार को भी लगता है कि अगर वह पैसा देती है, तो उसे भी भाजपा के नेता खा जाएंगे. बीजेपी को एमसीडी की सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सिर्फ दिल्ली के लोग ही नहीं बल्कि अब उनकी पार्टी के नेता भी बीजेपी शासित एमसीडी पर विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी में 25 सौ करोड़ के घोटाले को लेकर कांग्रेस क्यों चुप है. अभी तक कांग्रेस के किसी नेता या पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया या विरोध नहीं जाहिर किया गया है.

गहराता जा रहा वेतन का संकट



दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों के वेतन का संकट और भी ज्यादा गहराता जा रहा है. निगम के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में सूचना देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि जो निगम के अधीन सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. उनको पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप 4 के जो कर्मचारी हैं उनको लगभग 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप बी, सी, डी श्रेणी के कर्मचारियों को करीब 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्रुप सी के स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी लगभग 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही एलोपैथी विभाग में कार्यरत डॉक्टरों को पिछले 4 महीने से तो वही ग्रुप ए में कार्यरत कर्मचारियों को भी पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. पिछले 6 महीने से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व केवल बयानबाजी और अपनी गलती दूसरों के सिर पर थोपने का प्रयास कर रहा है. उसको देखकर अब तो भरोसा भी उठता जा रहा है कि क्या यह कर्मचारियों के वेतन का इंतजाम भी कर पाएंगे या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.