नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल सराकर की महारैली हुई. महारैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और विधायक सोमनाथ भारती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अध्यादेश लाने के मामले में भाजपा से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि आम आदमी पार्टी को संविधान पर भरोसा नहीं है. जबकि संविधान को भाजपा नेता नहीं मान रहे हैं. उन्होंने बीजेपी से पूछा आप कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्यों नहीं माना? वह अध्यादेश लेकर क्यों आई?
केजरीवाल से डरते हैं मोदी: सोमनाथ भारती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह एक तानाशाह हैं. वह ना अदालत को मानते हैं ना ही संविधान. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अध्यादेश लाया गया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार होना चाहिए. आप विधायक ने पीएम मोदी से पूछा कि वह अरविंद केजरीवाल से इतना डरते क्यों हैं? पूरा देश और दिल्ली देख रही है कि किस तरह लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. उनका कहना है कि जनता मोदी की तानाशाही के खिलाफ जरूर खड़ी होगी. साथ ही उनका मानना है कि सुप्रीम कोर्ट भी इस अध्यादेश पर निश्चित रूप से संज्ञान लेगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना: सोमनाथ भारती का कहना है कि केंद्र का अध्यादेश सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है. शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में बेहद स्पष्ट तौर पर कहा था कि चुनी हुई सरकार के पास सारी शक्तियां है. कोर्ट के आदेश से डरकर केंद्र सरकार यह अध्यादेश लेकर आई थी. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार की पावर को कम करने के लिए यह अध्यादेश लाया गया. भारती ने कहा है कि आज इतनी धूप में भी लोग केजरीवाल का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में राम लीला मैदान पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: AAP Rally: CM केजरीवाल ने फिर सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, कहा- तानाशाही खत्म करेंगे