नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को दिल्ली और पंजाब के बाद अब गोवा में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. चुनाव आयोग से गोवा में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से गदगद 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब के बाद गोवा में आप को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. अब एक और राज्य में पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिलने का इंतजार है, बस उसके बाद आप एक राष्ट्रीय पार्टी घोषित हो जाएगी.
केजरीवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और वोट देने वालों को पार्टी के प्रति आस्था और विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद कहा है. चुनाव आयोग के अनुसार फिलहाल आठ राष्ट्रीय दल है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी हैं.
चुनाव निशान (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश के प्रावधानों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग के पूर्व अधिकारी कहते हैं कि स्वत: ही राष्ट्रीय पार्टी बन जाने के लिए किसी भी पार्टी को चार राज्यों में प्रादेशिक (क्षेत्रीय) दल बनने की जरूरत होती है. आम आदमी पार्टी पहले से ही दिल्ली और पंजाब में प्रादेशिक दल थी. अब गोवा में भी वह क्षेत्रीय दल बन गई है. यदि किसी पार्टी को विधानसभा चुनाव में छह फीसद वोट और दो सीटें मिलती है तो उसे क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है. गोवा में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने का दूसरा विकल्प है कि विधानसभा में कम से कम तीन सीटें मिल जाए. भले ही वोटों की हिस्सेदारी कुछ भी हो.
ये भी पढ़ेंः Subhash Place Bus Depot: आपसी पंचायत के बाद फिर से थाने पहुंचा छेड़खानी का मामला
गोवा में पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में दो सीटें मिली थी और पार्टी को कुल 6.8 प्रतिशत वोट मिला था. अब किसी एक राज्य में पार्टी को क्षेत्रीय दल का दर्जा मिलता है तो आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में दमखम से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी 2023 तक है जबकि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को खत्म होगा. ये दोनों चुनाव इस साल के आखिर या 2023 के प्रारंभ में हो सकते हैं.