ETV Bharat / state

'उन्होंने हमारी महिला विधायकों के लिए काफी घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया' - aap

बुधवार को डीईआरसी की बैठक में हंगामा देखने को मिला. यहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग भी हुई थी. इसे लेकर 'आप' ने बीजेपी पर सवाल उठाया है.

सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार को डीईआरसी की जन-सुनवाई में हंगामा देखने को मिला था. इस दौरान AAP और BJP के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था. मामले में अब 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस

सौरभ ने कहा कि डीईआरसी की मीटिंग में विजेंद्र गुप्ता ने बदतमीजी की और उनके साथ जो लोग थे. उन्होंने हमारी महिला विधायकों के लिए काफी घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया. सौरभ ने कहा कि हमारे पास उनके नेताओं के वीडियो हैं, उनमें से कुछ वीडियो हमारे नेताओं ने ट्वीटर पर भी डाले हैं.

महिला विधायकों को किया अभद्र इशारा
सौरभ भारद्वाज ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख जताते हुए कहा कि विजेंद्र गुप्ता जी के साथ जो लोग थे, उन्होंने हमारी महिला विधायकों की तरफ अभद्र इशारा किया था. उनके भी वीडियो हमारे विधायक संजीव झा ने ट्विटर पर डाले हैं.

सभी राज्यों से सस्ती बिजली दिल्ली में
गौरतलब है कि देवेंद्र सेहरावत आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक थे, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है. डीईआरसी की बैठक में जिस मुद्दों के कारण हंगामा हुआ, उनमें एक मुद्दा बिजली पर बड़ा हुआ सरचार्ज था.

जिसे खत्म करने की बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं. इसे लेकर जब संजीव झा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि दिल्ली के अंदर सभी राज्यों से सस्ती बिजली है, चाहे वो भाजपा शाषित हों या कांग्रेस शाषित.

'दूसरे राज्यों से खरीदतें हैं बिजली'
संजीव झा ने कहा कि हम बिजली उत्पादित नहीं करते हैं. हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदते हैं. जहां 15 साल बीजेपी की सरकार थी. लेकिन हम उनके यहां से बिजली खरीद कर उनसे सस्ती कीमतों पर जनता को मुहैया कराते हैं. वे हमें बिजली बेच रहे हैं, लेकिन वे दिल्ली से करीब दोगुनी कीमत पर जनता को बिजली बेचते हैं.

नई दिल्ली: बुधवार को डीईआरसी की जन-सुनवाई में हंगामा देखने को मिला था. इस दौरान AAP और BJP के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था. मामले में अब 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कांफ्रेंस

सौरभ ने कहा कि डीईआरसी की मीटिंग में विजेंद्र गुप्ता ने बदतमीजी की और उनके साथ जो लोग थे. उन्होंने हमारी महिला विधायकों के लिए काफी घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया. सौरभ ने कहा कि हमारे पास उनके नेताओं के वीडियो हैं, उनमें से कुछ वीडियो हमारे नेताओं ने ट्वीटर पर भी डाले हैं.

महिला विधायकों को किया अभद्र इशारा
सौरभ भारद्वाज ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख जताते हुए कहा कि विजेंद्र गुप्ता जी के साथ जो लोग थे, उन्होंने हमारी महिला विधायकों की तरफ अभद्र इशारा किया था. उनके भी वीडियो हमारे विधायक संजीव झा ने ट्विटर पर डाले हैं.

सभी राज्यों से सस्ती बिजली दिल्ली में
गौरतलब है कि देवेंद्र सेहरावत आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक थे, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है. डीईआरसी की बैठक में जिस मुद्दों के कारण हंगामा हुआ, उनमें एक मुद्दा बिजली पर बड़ा हुआ सरचार्ज था.

जिसे खत्म करने की बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं. इसे लेकर जब संजीव झा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि दिल्ली के अंदर सभी राज्यों से सस्ती बिजली है, चाहे वो भाजपा शाषित हों या कांग्रेस शाषित.

'दूसरे राज्यों से खरीदतें हैं बिजली'
संजीव झा ने कहा कि हम बिजली उत्पादित नहीं करते हैं. हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदते हैं. जहां 15 साल बीजेपी की सरकार थी. लेकिन हम उनके यहां से बिजली खरीद कर उनसे सस्ती कीमतों पर जनता को मुहैया कराते हैं. वे हमें बिजली बेच रहे हैं, लेकिन वे दिल्ली से करीब दोगुनी कीमत पर जनता को बिजली बेचते हैं.

Intro:बुधवार को डीईआरसी की बैठक में भारी हंगामा देखने को मिला. यहां आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग भी हुई. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर सवाल उठाया है.


Body:नई दिल्ली: इसे लेकर सवाल पूछे जाने पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता को कठघरे में खड़ा कर दिया. सौरभ ने कहा कि डीआरसी की मीटिंग में विजेंद्र गुप्ता ने बदतमीजी की और उनके साथ जो लोग थे उन्होंने हमारी महिला विधायकों के लिए काफी घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया. सौरभ ने कहा कि हमारे पास उनके नेताओं के वीडियो हैं, उनमें से कुछ वीडियो हमारे नेताओं ने ट्वीटर पर भी डाले हैं.

सौरभ भारद्वाज ने इस पूरे घटनाक्रम पर दुःख जताते हुए कहा कि विजेंद्र गुप्ता जी के साथ जो लोग थे, जैसे देवेंद्र शेरावत, उन्होंने भी अभद्र इशारा हमारी महिला विधायकों की तरफ किया. उनके भी वीडियो हमारे विधायक संजीव झा ने ट्विटर पर डाले हैं. गौरतलब है कि देवेंद्र सेहरावत आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक थे, जिन्होंने हाल ही में भाजपा ज्वाइन किया है.

डीईआरसी की बैठक में जिस मुद्दों के कारण हंगामा हुआ, उनमें एक मुद्दा बिजली सरचार्ज से भी जुड़ा था, जिसे खत्म करने की बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं. इसे लेकर जब संजीव झा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि दिल्ली के अंदर सभी राज्यों से सस्ती बिजली है, चाहे वो भाजपा शाषित हों या कांग्रेस शाषित.

संजीव झा ने कहा कि हम बिजली उत्पादित नहीं करते हैं. हम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदते हैं. जहां 15 साल भाजपा की सरकार रही. लेकिन हम उनके यहां से बिजली खरीद कर उनसे सस्ती कीमतों पर जनता को मुहैया कराते हैं. वे हमें बिजली बेच रहे हैं, लेकिन वे दिल्ली से करीब दोगुनी कीमत पर जनता को बिजली बेचते हैं.


Conclusion:डीईआरसी की बैठक के बाद दोनों तरफ से आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. अब देखना यह है कि यह मामला कहां तक जाता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.