नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में बुधवार को आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व लोकसभा प्रभारी एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य उधम सिंह तोमर, नई दिल्ली जिले से संस्थापक सदस्य एवं ट्रेड विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव सुधीर फोगाट, पार्टी के संस्थापक सदस्य मनोज कुमार धीरयान सहित अन्य शामिल हैं. जिन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
आम आदमी पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उन्होंने आप पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी ने कहा है कि आज आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जो बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनमें से किसी ने आम आदमी पार्टी के लिए संघर्ष किया तो किसी ने अरविंद केजरीवाल के बहकावे में आकर पार्टी ज्वाइन की. आज वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
वहीं, सभी AAP कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए वीरेंन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जिन सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है. उन सभी ने एक समय अरविंद केजरीवाल के साथ संघर्ष करके पार्टी की स्थापना की और जिनके एक फोन पर अरविंद केजरीवाल फोन उठाते हैं लेकिन आज वे सभी अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं."
सचदेवा ने कहा कि जिन लोगों ने केन्द्र सरकार की नौकरियां छोड़कर अपना परिवार छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. उन सभी के साथ केजरीवाल ने विश्वासघात किया है. सचदेवा ने कहा कि जिन उद्देश्यों को साथ लेकर अरविंद केजरीवाल से जुड़े थे उन सभी को चोट पहुंची है और अरविंद केजरीवाल एवं उनकी सरकार के एक-एक कर के भ्रष्टाचारी मुखौटे उतरते गए.
AAP छोड़ भाजपा में शामिल हुऐ उधम सिंह तोमर एवं सुधीर फोगाट ने कहा कि केजरीवाल ने AAP को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना डाला है. आज AAP कार्यकर्ता विशेषकर युवा कुंठित हैं और धीरे-धीरे उनका केजरीवाल से मोहभंग हो रहा है. इसी कड़ी में आज भी सैकड़ों युवा कार्यकर्ता AAP छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ED के तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, कहा- पहले मेरे सवालों का जवाब दें...