नई दिल्ली: दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. द्वारका के वार्ड नंबर 130 से आदमी पार्टी की पार्षद सुनीता ने बीजेपी जॉइन कर ली है. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल कराया है. निगम पार्षद सुनीता ने कहा है कि हमारी विचारधारा शुरू से बीजेपी से मेल खाती थी और यही वजह है कि बीजेपी का दामन थामा है. साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा है और कहा है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में लगातार भ्रष्टाचार करती जा रही है. इससे पहले फरवरी में हुए मेयर चुनाव के ऐन वक्त पहले भी बवाना के AAP पार्षद ने BJP का दामन थाम लिया था.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमें खुशी हो रही है कि भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. आज आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद केजरीवाल के भ्रष्टाचार से परेशान होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रही है. जिस प्रकार से केजरीवाल सरकार हर एक विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाले की है, उससे दिल्ली की जनता को त्रस्त है. साथ ही इनके पार्षद अब अपनी पार्टी को छोड़ने का मन बना चुके हैं.
केजरीवाल से जनता परेशानः बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि दिल्ली की जनता इस वक्त केजरीवाल सरकार से बहुत परेशान है. जब से इनके पार्षद जीते हैं, तब से इलाकों में और भी गुंडागर्दी एवं भ्रष्टाचार बढ़ गया है. रेहड़ी पटरी वालों से जबरन वसूली की जा रही है, जिसका कई पार्षदों ने विरोध भी किया है. इसी से त्रस्त होकर आज आम आदमी पार्टी की पार्षद भाजपा का दामन थाम लिया है.
BJP सांसद ने मानी गलतीः बीजेपी सांसद ने यह भी कहा है कि हम लोगों से कुछ गलतियां भी हुई थी. जो प्रत्याशी थे हम उनको टिकट नहीं दे पाए थे और उन प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया. उनकी लोकप्रियता थी, जिसके कारण वह जीते, लेकिन आम आदमी पार्टी इस वक्त अपने जीते हुए पार्षदों से जबरदस्ती बाजारों में उगाई करवा रही है, जिससे पार्षद काफी परेशान और हताहत है.
ये भी पढ़ें: Delhi Govt Shool: गर्मी से छात्रों को बचाने के लिए सरकारी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक
बता दें, 26 अप्रैल को मेयर पद का चुनाव होना है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, आप को 134 सीटें मिली थी. मेयर चुनाव से पहले आप के दो पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए, उसके पार्षदों की संख्या बढ़कर 106 हो गई थी. अब एक और पार्षद ने झाड़ू छोड़ कमल थाम लिया है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट, 2 बजे पहलवान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस