ETV Bharat / state

Fierce fight in MCD: AAP का दावा- मेयर पर हुआ हमला, तीन सुरक्षाकर्मी नहीं होती तो जा सकती थी जान - एमसीडी के सदन में पार्षदों के बीच मारपीट

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के बाद मतगणना के दौरान शुक्रवार को फिर मारपीट हो गई. इस दौरान कई पार्षदों को गंभीर चोटें आई, वहीं कई घायल भी हो गए. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:28 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान एक बार फिर हंगामा हो गया. मारपीट तक हो गई. इसमें कई पार्षद को गंभीर चोटें आईं और कई घायल भी हो गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के पार्षदों ने मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई. मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि तीन महिला सुरक्षाकर्मियों ने मेयर शैली को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आप विधायक आतिशी ने कहा, "जैसे ही बीजेपी को लगा कि वह हार रही है, उनके पार्षद स्टेज पर चढ़ गए और हमारे मेयर पर हमला कर दिया. एकीकृत एमसीडी की पहली महिला मेयर जान बचाने के लिए हाउस से बाहर गई और पुरुष पार्षदों ने उन्हें फिजिकली एसॉल्ट किया. जब चुनाव हार गए हो तब हार को मानो. आज वोटों की काउंटिंग से सब समझ में आ गया है कि एक वोट से हार गए हो तो आपने गुंडागर्दी शुरू कर दी. हमारी मेयर शैली ओबरॉय पर हमला किया. आतिशी ने कहा कि हम इसकी पुलिस में शिकायत करेंगे और पूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे."

  • जब BJP को लगा कि वो 1 Vote से Standing Committee का चुनाव भी हार रहे हैं,

    तब BJP के पुरुष पार्षदों ने Stage पर चढ़कर महिला Mayor @OberoiShelly पर जानलेवा हमला किया।

    मेयर को सदन से बाहर जाना पड़ा तो BJP ने बाहर भी मेयर पर Physical Assault किया।

    - @AtishiAAP pic.twitter.com/66BdkD60kA

    — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन से बाहर निकली AAP की महिला पार्षद ने कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने गुंडागर्दी शुरू की. इसके बाद एमसीडी के सभी अधिकारी वहां से भाग निकले. हमारी मेयर को भी वहां से सुरक्षित निकाला गया. मतगणना के दौरान दिल्ली के मेयर ने एक वोट को अवैध घोषित कर दिया. स्थायी समिति में आप ने चार सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी आप की जीत को पचा नहीं पाई और उन्होंने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया.

  • VIDEO | During the counting of votes, the Delhi mayor declared one vote invalid. AAP won four seats in the standing committee. BJP could not digest AAP's victory, and they started creating a ruckus in the House," claims an AAP Councillor. pic.twitter.com/u4kXXkUwDS

    — Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Polls: दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में AAP-BJP पार्षदों में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

ग्रेटर कैलाश से आप विधायक भारद्वाज ने कहा कि तीन महिला सिक्योरिटी गार्ड ने मेयर शैली ओबेरॉय को सदन से बचाते हुए दूसरे कक्ष में ले गईं. इन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर इन्हें बचाया. यह शर्म की बात है जब शैली ओबेरॉय स्टैंडिंग कमेटी का रिजल्ट अनाउंस कर रही थी कि उसी दौरान बीजेपी के पार्षदों ने उनपर हमला कर दिया. इस तरह की चीजें सदन में नहीं चलेगी. वहीं, इससे पहले आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है. आप को 138 वोट मिले, जिसमें बीजेपी के पांच पार्षदों ने आप के पक्ष में वोट किया. बीजेपी टूट रही है. इससे साफ है कि बीजेपी के कुछ नेता केजरीवाल जी की राजनीति से खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान एक बार फिर हंगामा हो गया. मारपीट तक हो गई. इसमें कई पार्षद को गंभीर चोटें आईं और कई घायल भी हो गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के पार्षदों ने मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई. मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि तीन महिला सुरक्षाकर्मियों ने मेयर शैली को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आप विधायक आतिशी ने कहा, "जैसे ही बीजेपी को लगा कि वह हार रही है, उनके पार्षद स्टेज पर चढ़ गए और हमारे मेयर पर हमला कर दिया. एकीकृत एमसीडी की पहली महिला मेयर जान बचाने के लिए हाउस से बाहर गई और पुरुष पार्षदों ने उन्हें फिजिकली एसॉल्ट किया. जब चुनाव हार गए हो तब हार को मानो. आज वोटों की काउंटिंग से सब समझ में आ गया है कि एक वोट से हार गए हो तो आपने गुंडागर्दी शुरू कर दी. हमारी मेयर शैली ओबरॉय पर हमला किया. आतिशी ने कहा कि हम इसकी पुलिस में शिकायत करेंगे और पूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे."

  • जब BJP को लगा कि वो 1 Vote से Standing Committee का चुनाव भी हार रहे हैं,

    तब BJP के पुरुष पार्षदों ने Stage पर चढ़कर महिला Mayor @OberoiShelly पर जानलेवा हमला किया।

    मेयर को सदन से बाहर जाना पड़ा तो BJP ने बाहर भी मेयर पर Physical Assault किया।

    - @AtishiAAP pic.twitter.com/66BdkD60kA

    — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन से बाहर निकली AAP की महिला पार्षद ने कहा कि बीजेपी के पार्षदों ने गुंडागर्दी शुरू की. इसके बाद एमसीडी के सभी अधिकारी वहां से भाग निकले. हमारी मेयर को भी वहां से सुरक्षित निकाला गया. मतगणना के दौरान दिल्ली के मेयर ने एक वोट को अवैध घोषित कर दिया. स्थायी समिति में आप ने चार सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी आप की जीत को पचा नहीं पाई और उन्होंने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया.

  • VIDEO | During the counting of votes, the Delhi mayor declared one vote invalid. AAP won four seats in the standing committee. BJP could not digest AAP's victory, and they started creating a ruckus in the House," claims an AAP Councillor. pic.twitter.com/u4kXXkUwDS

    — Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Polls: दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में AAP-BJP पार्षदों में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

ग्रेटर कैलाश से आप विधायक भारद्वाज ने कहा कि तीन महिला सिक्योरिटी गार्ड ने मेयर शैली ओबेरॉय को सदन से बचाते हुए दूसरे कक्ष में ले गईं. इन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर इन्हें बचाया. यह शर्म की बात है जब शैली ओबेरॉय स्टैंडिंग कमेटी का रिजल्ट अनाउंस कर रही थी कि उसी दौरान बीजेपी के पार्षदों ने उनपर हमला कर दिया. इस तरह की चीजें सदन में नहीं चलेगी. वहीं, इससे पहले आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है. आप को 138 वोट मिले, जिसमें बीजेपी के पांच पार्षदों ने आप के पक्ष में वोट किया. बीजेपी टूट रही है. इससे साफ है कि बीजेपी के कुछ नेता केजरीवाल जी की राजनीति से खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.