आम आदमी पार्टी की विधायक रही अलका लांबा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. इस बाबत वह 10 जनपद रोड स्थित सोनिया गांधी के निवास पर पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की है.
चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक अलका लांबा ने बताया कि कांग्रेसी पार्टी से मेरा 25 वर्ष का रिश्ता रहा है. पिछले छह वर्षों से मैं पार्टी से दूर रही. लेकिन पार्टी के लिए हमेशा से ही मेरे अंदर इज्जत थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल की है. अब जनता के हित में यह कदम आने वाले दिनों में बेहद ही लाभकारी होगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से खास आदमी पार्टी बन गई है. उससे दूर रहना ही मेरे लिए बेहतर है. इस बाबत मैंने एक बार फिर 6 साल बाद कांग्रेस पार्टी में वापसी की है.
फिलहाल अल्का लांबा कहना है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में मैंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और इसके बाद पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे मैं जिम्मेदारी से निभाऊंगी.
कांग्रेस में शामिल हुई विधायक अलका लांबा, 6 साल बाद हुई घर वापसी - ETV Bharat Live
19:18 September 06
कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा
18:29 September 06
10 जनपथ पहुंची अलका लांबा
कांग्रेस में शामिल होने के लिए अलका लांबा 10 जनपथ स्थित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच चुकी हैं.
17:31 September 06
चांदनी चौक से AAP विधायक हैं अलका
-
आज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुंच कर, कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमत्ती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय हिंद.@INCIndia #ChandniChowk #MLA #Delhi
">आज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुंच कर, कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमत्ती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 6, 2019
जय हिंद.@INCIndia #ChandniChowk #MLA #Delhiआज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुंच कर, कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमत्ती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 6, 2019
जय हिंद.@INCIndia #ChandniChowk #MLA #Delhi
नई दिल्ली: आज ट्विटर पर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब अलका लांबा ने अपनी नई पारी के बारे में खुलासा कर दिया है. अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि वो आज शाम 6 बजे सोनिया गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल होंगी. अलका लांबा चांदनी चौक से विधायक हैं और कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं.
19:18 September 06
कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा
आम आदमी पार्टी की विधायक रही अलका लांबा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. इस बाबत वह 10 जनपद रोड स्थित सोनिया गांधी के निवास पर पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की है.
चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक अलका लांबा ने बताया कि कांग्रेसी पार्टी से मेरा 25 वर्ष का रिश्ता रहा है. पिछले छह वर्षों से मैं पार्टी से दूर रही. लेकिन पार्टी के लिए हमेशा से ही मेरे अंदर इज्जत थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल की है. अब जनता के हित में यह कदम आने वाले दिनों में बेहद ही लाभकारी होगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से खास आदमी पार्टी बन गई है. उससे दूर रहना ही मेरे लिए बेहतर है. इस बाबत मैंने एक बार फिर 6 साल बाद कांग्रेस पार्टी में वापसी की है.
फिलहाल अल्का लांबा कहना है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में मैंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है और इसके बाद पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे मैं जिम्मेदारी से निभाऊंगी.
18:29 September 06
10 जनपथ पहुंची अलका लांबा
कांग्रेस में शामिल होने के लिए अलका लांबा 10 जनपथ स्थित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच चुकी हैं.
17:31 September 06
चांदनी चौक से AAP विधायक हैं अलका
-
आज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुंच कर, कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमत्ती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय हिंद.@INCIndia #ChandniChowk #MLA #Delhi
">आज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुंच कर, कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमत्ती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 6, 2019
जय हिंद.@INCIndia #ChandniChowk #MLA #Delhiआज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुंच कर, कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमत्ती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 6, 2019
जय हिंद.@INCIndia #ChandniChowk #MLA #Delhi
नई दिल्ली: आज ट्विटर पर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब अलका लांबा ने अपनी नई पारी के बारे में खुलासा कर दिया है. अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि वो आज शाम 6 बजे सोनिया गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल होंगी. अलका लांबा चांदनी चौक से विधायक हैं और कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं.
s
Conclusion: