ETV Bharat / state

एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आप प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 6 जनवरी को होना है चुनाव - आप प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है

राजधानी दिल्ली में अगले साल 6 जनवरी को एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के होने वाले चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आप प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया. मेयर पद के लिए डॉक्टर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए अली मोहम्मद इकबाल ने नामांकन भरा है.

मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आप प्रत्यशियों ने भरा नामांकन
मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आप प्रत्यशियों ने भरा नामांकन
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:42 PM IST

मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आप प्रत्यशियों ने भरा नामांकन

नई दिल्ली: 6 जनवरी को होने वाले एमसीडी मेयर चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आप के जीते हुए पार्षदों ने प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है. मेयर, डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के चार पदों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा गया. जिसके बाद सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मेयर चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सभी पार्षद उनके संपर्क में हैं ना तो कोई दलबदल और ना ही कोई क्रॉस वोटिंग होने वाली है. हालांकि बीजेपी मेयर चुनाव में निर्दलीय जीते हुए पार्षद को चुनाव में उतार कर राजनीति कर सकती है.

राजधानी दिल्ली में नए साल में आगामी 6 जनवरी को होने वाले एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आप के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भर दिया गया है. मेयर पद के लिए डॉक्टर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए अली मोहम्मद इकबाल के द्वारा नामांकन भरा गया है. इनके साथ स्टैंडिंग कमेटी के 4 सदस्यों के लिए भी आप पार्षदों द्वारा आज नामांकन भरा गया. इस अवसर पर एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में नामांकन भरने आए आप के प्रत्याशियों के साथ आप विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और एमसीडी प्रभारी विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जीत के बाद आज आप के पार्षदों द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर पद के साथ चार स्टैंडिंग कमेटी के पदों के लिए नामांकन किया गया है. जिन चार लोगों ने स्टैंडिंग मेंबर के लिए नामांकन भरा है, उनमें मोहिनी जिंदवाल, रविंदर कौर,सारिका चौधरी और आमिल मलिक के नाम शामिल है. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले इसके मद्देनजर सभी जरूरी निर्देश दे दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि सैलरी को लेकर किसी भी कर्मचारी को परेशान नहीं किया जाएगा. हर महीने की 7 तारीख से पहले सैलरी देने का वादा जो हमने किया है, उसे पूरा किया जाएगा.

एमसीडी में रेवेन्यू बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं, जिन्हें प्रयोग कर एमसीडी को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इन सभी चीजों के ऊपर काम किया जाएगा. हैदराबाद और पुणे जैसे महानगर निगम है. जिन्होंने उदाहरण स्थापित किया है, उसी मॉडल के आधार पर दिल्ली में भी काम किया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी मेयर चुनाव में हार की बेइज्जती से बचने के लिए बीजेपी द्वारा निर्दलीय जीते हुए पार्षदों को चुनाव में उतारा जा सकता है, ताकि मेयर चुनाव में हार से बचा जा सके.

यह भी पढ़ेंः वैदपुरा में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर, 16 करोड़ रुपये की जमीन कराई कब्जा मुक्त

मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आप प्रत्यशियों ने भरा नामांकन

नई दिल्ली: 6 जनवरी को होने वाले एमसीडी मेयर चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आप के जीते हुए पार्षदों ने प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है. मेयर, डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के चार पदों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा गया. जिसके बाद सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मेयर चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. सभी पार्षद उनके संपर्क में हैं ना तो कोई दलबदल और ना ही कोई क्रॉस वोटिंग होने वाली है. हालांकि बीजेपी मेयर चुनाव में निर्दलीय जीते हुए पार्षद को चुनाव में उतार कर राजनीति कर सकती है.

राजधानी दिल्ली में नए साल में आगामी 6 जनवरी को होने वाले एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आप के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भर दिया गया है. मेयर पद के लिए डॉक्टर शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए अली मोहम्मद इकबाल के द्वारा नामांकन भरा गया है. इनके साथ स्टैंडिंग कमेटी के 4 सदस्यों के लिए भी आप पार्षदों द्वारा आज नामांकन भरा गया. इस अवसर पर एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में नामांकन भरने आए आप के प्रत्याशियों के साथ आप विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और एमसीडी प्रभारी विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जीत के बाद आज आप के पार्षदों द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर पद के साथ चार स्टैंडिंग कमेटी के पदों के लिए नामांकन किया गया है. जिन चार लोगों ने स्टैंडिंग मेंबर के लिए नामांकन भरा है, उनमें मोहिनी जिंदवाल, रविंदर कौर,सारिका चौधरी और आमिल मलिक के नाम शामिल है. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले इसके मद्देनजर सभी जरूरी निर्देश दे दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि सैलरी को लेकर किसी भी कर्मचारी को परेशान नहीं किया जाएगा. हर महीने की 7 तारीख से पहले सैलरी देने का वादा जो हमने किया है, उसे पूरा किया जाएगा.

एमसीडी में रेवेन्यू बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं, जिन्हें प्रयोग कर एमसीडी को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इन सभी चीजों के ऊपर काम किया जाएगा. हैदराबाद और पुणे जैसे महानगर निगम है. जिन्होंने उदाहरण स्थापित किया है, उसी मॉडल के आधार पर दिल्ली में भी काम किया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी मेयर चुनाव में हार की बेइज्जती से बचने के लिए बीजेपी द्वारा निर्दलीय जीते हुए पार्षदों को चुनाव में उतारा जा सकता है, ताकि मेयर चुनाव में हार से बचा जा सके.

यह भी पढ़ेंः वैदपुरा में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुल्डोजर, 16 करोड़ रुपये की जमीन कराई कब्जा मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.