नई दिल्ली: जहां एक तरफ राजधानी के सरकारी स्कूलों में इस वक्त छोटी से लेकर बड़ी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूलों के बाहर आई लव मनीष सिसोदिया नाम से एक डेस्क लगाया गया. यहां मनीष सिसोदिया के नाम बच्चों के संदेश को इकठ्ठा किया गया. इन संदेशों को मनीष सिसोदिया तक पहुंचाया जाएगा. इस मुहिम को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री बनने जा रही विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने भी ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है.
आप विधायक आतिशी ने तस्वीर डालकर लिखा कि भाजपा वालों तुम कितने भी झूठे इलजाम लगा लो पर दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया के लिए जो प्यार है उसे तुम हिला नहीं सकते हो. इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी आतिशी के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि देखिए किस बेशर्मी से आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डालकर मनीष सिसोदिया के पक्ष में अभियान चला रही है. अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है कि पत्र लिखो वरना बच्चों को परीक्षा में फेल कर देंगे. उन्होंने इस मुहिम को रुकवाने के लिए एलजी से अपील की. बता दें, मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. मनीष की छवि को सुधारने के लिए ही शिक्षा के मंदिर का प्रयोग किया जा रहा है.
-
भाजपा वालों: तुम कितने भी झूठे इलज़ाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का @msisodia के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो pic.twitter.com/a7eXShIVdV
— Atishi (@AtishiAAP) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा वालों: तुम कितने भी झूठे इलज़ाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का @msisodia के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो pic.twitter.com/a7eXShIVdV
— Atishi (@AtishiAAP) March 3, 2023भाजपा वालों: तुम कितने भी झूठे इलज़ाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का @msisodia के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो pic.twitter.com/a7eXShIVdV
— Atishi (@AtishiAAP) March 3, 2023
वहीं, दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि स्कूलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. अभी बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं और छात्र अपनी तैयारी पर ध्यान दें कि उनकी राजनीति महत्वकांक्षा को पूरा करें. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो वह बाहर आएंगे, नहीं तो जेल जाएंगे. उन्होंने शिक्षा मंत्री होने के नाते स्कूलों में जो भी कार्य किया वह उनकी ड्यूटी है. उन्होंने स्कूली छात्रों पर कोई एहसान नहीं किया है. आज से जो मुहिम शुरू की गई है, जिसमें स्कूलों के बाहर डेस्क लगाकर बच्चों से चिट्ठी, कार्ड पर सिसोदिया के नाम जो संदेश लिया जा रहा है यह गलत है.
-
.@NCPCR_ & @KanoongoPriyank जी
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कृप्या देखिये किस बेशर्मी से @AamAadmiParty सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डाल मनीष सिसोदिया के पक्ष मे अभियान चला रहे हैं।
अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है की - पत्र लिखो वर्ना परिक्षा में फेल कर देंगे।@BJP4Delhi @TajinderBagga @rohitTeamBJP https://t.co/iYBSFDfn4F
">.@NCPCR_ & @KanoongoPriyank जी
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) March 3, 2023
कृप्या देखिये किस बेशर्मी से @AamAadmiParty सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डाल मनीष सिसोदिया के पक्ष मे अभियान चला रहे हैं।
अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है की - पत्र लिखो वर्ना परिक्षा में फेल कर देंगे।@BJP4Delhi @TajinderBagga @rohitTeamBJP https://t.co/iYBSFDfn4F.@NCPCR_ & @KanoongoPriyank जी
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) March 3, 2023
कृप्या देखिये किस बेशर्मी से @AamAadmiParty सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डाल मनीष सिसोदिया के पक्ष मे अभियान चला रहे हैं।
अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है की - पत्र लिखो वर्ना परिक्षा में फेल कर देंगे।@BJP4Delhi @TajinderBagga @rohitTeamBJP https://t.co/iYBSFDfn4F
यह भी पढ़ें-Letter to Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के नाम बच्चे लिखेंगे चिट्ठी, यह टीम करेगी भेजने का काम
उन्होंने कहा कि बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन यह नहीं होना चाहिए. अभिभावक संघ इसका विरोध करता है. यह सब जो किया जा रहा है वह केवल वोट बैंक की राजनीति है. आप देखिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक को दिल्ली सरकार फ्री पानी फ्री बिजली की सुविधा दे रही है. यही वजह है कि शिक्षा के मंदिर को यह लोग अपनी राजनीति और वोट बैंक को मजबूत करने के लिए प्रयोग कर रहे हैं. गवर्मेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन (जीएसटीए) के वेस्ट ए के सचिव और शिक्षक संत राम ने कहा कि इस पूरे मुहिम को पैसे द्वारा चलाई जा रहा है. यह नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-दिल्लीवालों को शराब घोटाले की सच्चाई बताने में AAP से आगे निकली BJP, कल से जन-जागरण अभियान