नई दिल्ली: देशभर में आदिपुरुष फिल्म रिलीज हो चुकी है, लेकिन आदिपुरुष को लेकर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा. फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. इस फिल्म को लेकर अब सियासत भी गरमा गई है. आदिपुरुष को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि भाजपा के लोगों को पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. उनका आरोप है कि बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिए पूरे देश में भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान करवा रही है.
बीजेपी के लोगों ने भगवान श्री राम के नाम घटिया फिल्म बनवाकर पूरे देश का अपमान किया है. भाजपा के लोग ना तो भगवान श्री राम के हैं, ना आम के हैं, ना ही किसी काम के हैं. यह पूरे सनातन धर्म का अपमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूरे देशवासियों से माफी मांगना चाहिए.
संजय सिंह, राज्यसभा सांसद
संजय सिंह ने कहा कि सभी लोगों ने फिल्म को देखा है. फिल्म में कितने घटिया डायलॉग है. इस फिल्म में हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम किया गया है. फिल्म के डायलॉग में अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है.
आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम लिया और कहा कि इस फिल्म को बनाने के लिए इन सब लोगों ने आशीर्वाद दिया था, इसलिए यह सभी दोषी हैं. भाजपा के लोगों ने हमेशा से ही भगवान राम का अपमान किया है. यह लोग भगवान श्री राम के नाम को लेकर सियासत करते आए हैं और आज इन्होने इस फिल्म के जरिये हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें: Delhi high Court: 'आदिपुरुष' के विवादित प्रसंग को हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
इसे भी पढ़ें: Adipurush Release: दिल्ली में फिल्म आदिपुरुष रिलीज, पहले दर्शक बने हनुमान जी