नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर एलजी और भाजपा पर निशाना साधा है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) चेयरपर्सन की नियुक्ति पर आपत्ति दर्ज कराई है. दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि बुधवार रात 10 बजे भाजपा शासित केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने के लिए दिल्ली की चुनी हुई सरकार पर हमला किया है. देर रात भाजपा ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए राजपत्र निकाला. यह राजपत्र दिल्ली सरकार के सिफारिश के खिलाफ है.
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार और केंद्र सरकार के क्या-क्या अधिकार और पावर हैं. इसे लेकर सालों से सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि केंद्र सरकार लैंड, कानून सहित मुद्दों को छोड़कर अन्य विभागों के मुद्दे पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती.
दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए मैंने राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस संगीत लोधा के नाम की सिफारिश की थी. सीएम के यहां से यह फाइल एलजी को भेजी गई, लेकिन केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार को डीईआरसी चेयरपर्सन नियुक्त करने का गजट जारी कर दिया. यह फैसला दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए लिया गया है.
-आतिशी, बिजली मंत्री
इसे भी पढ़ें: DERC Chairman Appointment: केजरीवाल ने LG को फिर भेजी नियुक्ति की फाइल
नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP: आतिशी ने कहा कि दिल्ली में दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल सरकार को चुना. केजरीवाल दूसरे राज्यों की तुलना में यहां सबसे सस्ती बिजली और 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. इसी चीज को बंद करने के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आतिशी ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को केजरीवाल सरकार की ओर से आश्वस्त करना चाहते हैं कि जिस तरह से दिल्ली में 8 साल से लगातार सस्ती बिजली और 24 घंटे बिजली मिलती थी, वह आगे भी जारी रहेगी. आतिशी ने कहा कि डीईआरसी के चेयरपर्सन की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और उम्मीद है कि कोर्ट हमारी बात सुनेगा.
-
दिल्ली सरकार LG साहब के Illegal Appointment के खिलाफ़ Supreme Court जाएंगे
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले 8 साल से दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
दिल्ली वालों को Free बिजली देना, 24 घंटे बिजली देना, CM @ArvindKejriwal का वादा है
हम इस वादे को पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
— @AtishiAAP pic.twitter.com/4aeelI5Ftb
">दिल्ली सरकार LG साहब के Illegal Appointment के खिलाफ़ Supreme Court जाएंगे
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2023
पिछले 8 साल से दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
दिल्ली वालों को Free बिजली देना, 24 घंटे बिजली देना, CM @ArvindKejriwal का वादा है
हम इस वादे को पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
— @AtishiAAP pic.twitter.com/4aeelI5Ftbदिल्ली सरकार LG साहब के Illegal Appointment के खिलाफ़ Supreme Court जाएंगे
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2023
पिछले 8 साल से दिल्ली के लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
दिल्ली वालों को Free बिजली देना, 24 घंटे बिजली देना, CM @ArvindKejriwal का वादा है
हम इस वादे को पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
— @AtishiAAP pic.twitter.com/4aeelI5Ftb
इसे भी पढ़ें: डीईआरसी के नए चेयरमैन होंगे रिटायर्ड जस्टिस उमेश कुमार, नियुक्ति की अधिसूचना जारी