ETV Bharat / state

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया - oath taking ceremony in mcd

दिल्ली के उपराज्यपाल आवास पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षद हाथों में तख्ती बैनर लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकरियों को रोकने का प्रयास किया. बावजूद डेढ़ घंटे तक चला धरना प्रदर्शन.

Aam Aadmi Party workers protest outside LG's residence in Delhi
दिल्ली: एलजी के आवास का घेराव करने के लिए जुट रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 2:55 PM IST

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना के घर के बाहर जमा हुए. कार्यकर्ता 11 बजे के बाद से छिटपुट आने लगे थे. सुबह 11.45 पर विधिवत प्रदर्शन शुरू हो गया जो दोपहर 1.15 तक चला. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिनपर लिखा हुआ था- 'LG साहब शर्म करो, संविधान की हत्या बंद करो.'

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली को नया मेयर (MCD Mayor election postponed) मिलना था, लेकिन एमसीडी में शपथग्रहण समारोह शुरू होने के साथ ही हंगामा हो गया. सदन में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई के साथ ही जमकर लात-घूंसे भी चले. इन सबके बीच एमसीडी सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज यानी शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षद हाथों में तख्ती बैनर लेकर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद व विधायक दिल्ली के उराज्यपाल आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश. तब प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिये. वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने कहा कि कल सदन में जिस तरह से कार्रवाई हुई और सदन को स्थगित किया गया. इससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इस तरह का नजारा कभी सदन में नहीं देखा गया. उपराज्यपाल संविधान की हत्या कर रहे हैं.

निगम पार्षद का कहना है कि निगम पार्षद पहले से ही अपने इलाकों में काम कर रहे हैं. शपथग्रहण हो या ना हो, हम अपने इलाकों में काम कर रहे हैं और करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की चार प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 36 करोड़ की मंजूरी

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना के घर के बाहर जमा हुए. कार्यकर्ता 11 बजे के बाद से छिटपुट आने लगे थे. सुबह 11.45 पर विधिवत प्रदर्शन शुरू हो गया जो दोपहर 1.15 तक चला. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिनपर लिखा हुआ था- 'LG साहब शर्म करो, संविधान की हत्या बंद करो.'

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली को नया मेयर (MCD Mayor election postponed) मिलना था, लेकिन एमसीडी में शपथग्रहण समारोह शुरू होने के साथ ही हंगामा हो गया. सदन में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई के साथ ही जमकर लात-घूंसे भी चले. इन सबके बीच एमसीडी सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज यानी शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षद हाथों में तख्ती बैनर लेकर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद व विधायक दिल्ली के उराज्यपाल आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश. तब प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिये. वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने कहा कि कल सदन में जिस तरह से कार्रवाई हुई और सदन को स्थगित किया गया. इससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इस तरह का नजारा कभी सदन में नहीं देखा गया. उपराज्यपाल संविधान की हत्या कर रहे हैं.

निगम पार्षद का कहना है कि निगम पार्षद पहले से ही अपने इलाकों में काम कर रहे हैं. शपथग्रहण हो या ना हो, हम अपने इलाकों में काम कर रहे हैं और करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की चार प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 36 करोड़ की मंजूरी

Last Updated : Jan 7, 2023, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.