नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि केंद्र और भाजपा सरकार केजरीवाल सरकार के कार्यो से बौखलाए हुए हैं. विधानसभा चुनाव हारने और एमसीडी में जीरो पर सिमटने के बाद अब वे संविधान पीठ के फैसले के विरोध में कदम उठा रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि पहले भी सरकार का पावर ठप्प कर एलजी को अधिकार दे दिया गया था.
'दिल्ली वाले चिंतित हैं'गोपाल राय ने कहा कि तब उपराज्यपाल फाइल दबाकर बैठ गए थे, तब हमें सीसीटीवी की फाइल क्लियर कराने के लिए एलजी हाउस जाकर बैठना पड़ा था. आज फिर उसी तरह करने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली वाले चिंतित हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. देशभक्ति अभियान और तिरंगे लगाने जैसे दिल्ली सरकार के निर्णयों का जिक्र करते हुए गोपाल राय ने कहा कि अब इन प्रस्तावों का लागू होना एलजी पर निर्भर करेगा.यह भी पढ़ें:- AAP राजनीति करना बंद करें और वैक्सीन पर ध्यान दें: अलका लांबा
'जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन'
केंद्र के इस संशोधन प्रस्ताव को अलोकतांत्रिक करार देते हुए गोपाल राय ने कहा कि बुधवार दोपहर 2 बजे से आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. इसमें सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे. गोपाल राय ने कहा कि अन्य विपक्षी नेताओं से भी हम बात कर रहे हैं, यह लोकतंत्र खत्म करने की टेंडेंसी बन रही है और ऐसा हम नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें:- मिनी स्टेडियम के निर्माण में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल
'कल-बल-छल का सहारा'
गोपाल राय ने कहा कि आज भाजपा किसी भी तरह से वोट लेकर लेकर सरकार बनाना चाहती है, ऐसा नहीं होने पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश होती है और जब ऐसा भी नहीं हुआ, तो अब पिछले दरवाजे से कल-बल-छल के जरिए सरकार चलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर लीगल एडवाइज भी ले रहे हैं.