नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अब हर वार्ड व मंडल में 2600 से अधिक स्थान पर हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. इसके लिए संगठन भी बनाया गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी और पार्टी की विधायकों द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया जाता था. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की ओर से संगठन बनाया गया है.
16 जनवरी, मंगलवार को दिल्ली के सभी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी का संगठन वहां के विधायक, पार्षद व अन्य पदाधिकारियों के साथ सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करेगा. उन्होंने दिल्ली के लोगों से सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
-
सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं
">सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2024
आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैंसबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2024
आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हर महीने मंगलवार को विधानसभा, वार्ड और मंडल स्तर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. 2600 से अधिक स्थानों पर हर महीने इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा. 16 जनवरी को पहले दिन सिर्फ सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. अभी फिलहाल दिल्ली में ही इस सुंदरकांड पाठ की शुरुआत की जा रही है और यह निरंतर चलता रहेगा.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दी बधाई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह सभी के लिए खुशी की बात है और आम आदमी पार्टी सभी को इसके लिए बधाई देती है. हम लोग बहुत खुश हैं. मेरी पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी. उसे दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा गया था कि वह अपना समय बुक कर लें.
-
दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
AAP के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे।
हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं। pic.twitter.com/am6xbkxSf5
">दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 15, 2024
AAP के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे।
हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं। pic.twitter.com/am6xbkxSf5दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 15, 2024
AAP के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे।
हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं। pic.twitter.com/am6xbkxSf5
नोटिस पर कानूनी सलाह के अनुसार काम करेंगे केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से चौथा समन जारी कर उन्हें 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नोटिस को लीगल टीम देख रही है. कानूनी तौर पर लीगल टीम जो भी सलाह देगी मुख्यमंत्री उसके अनुसार काम करेंगे.
स्टैंडिंग कमेटी नहीं होने से एमसीडी में नहीं हो पा रहे निर्णय
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में है. स्टैंडिंग कमेटी ना होने के कारण म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ़ दिल्ली के कई फैसले नहीं हो पा रहे हैं. बजट भी पहले स्टैंडिंग कमेटी में पास होता है, इसके बाद एमसीडी में पास होता है. लेकिन हाल ही में बिना स्टैंडिंग कमेटी के बजट हाउस में रख दिया गया. इससे पहले भी बिना स्टैंडिंग कमेटी के बजट हाउस में पास हो गया. जब बजट पास हो सकता है तो निर्णय क्यों नहीं लिया जा सकता है. यदि काम रुक रहे हैं तो हाउस को निर्णय लेना चाहिए.