नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूर्ण राज्य को अपना केंद्रीय मुद्दा बना चुकी है और सभी तरह के चुनावी अभियान इसी को ध्यान में रखकर चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी और लोगों को पूर्ण राज्य से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटकों का सहारा लेने जा रही है.
आम आदमी पार्टी दिल्ली के हर व्यक्ति तक पूर्ण राज्य की जरूरत और उसके उद्देश्य को पहुंचाना चाहती है. इस क्रम में आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन कर रही है. जनसभाएं की जा रही हैं. अब इसमें एक नए तरह का अभियान जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम है नुक्कड़ नाटक.
जोरों-शोरों से चल रही है तैयारियां
नुक्कड़ नाटकों के जरिए आम आदमी पार्टी भीड़ भरे जगहों या बाजारों में उपस्थित लोगों को पूर्ण राज्य की अहमियत से रूबरू कराएगी. इसके लिए पार्टी की तरफ से 10-15 छात्रों की एक टीम बनाई गई है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में इन दिनों इस नुक्कड़ नाटक की जोरो शोरों से तैयारियां चल रही हैं.
गोपाल राय ने की तैयारियों की समीक्षा
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने खुद इसकी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने इस नुक्कड़ नाटक की टीम को, नाटक के जरिए कैसे प्रचार अभियान किया जाए इसकी रूपरेखा भी समझाई. गोपाल राय ने पहले इस टीम द्वारा की गई तैयारियों को देखा और फिर इसकी कमजोरियों से टीम के सदस्यों को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के दौरान आपके द्वारा कहा गया हर एक शब्द दर्शक के माइंडसेट से जुड़ना चाहिए.
8 अप्रैल से चुनावी अभियान की शुरुआत
आम आदमी पार्टी की तरफ से नुक्कड़ नाटक के चुनावी अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से होनी है. पहला नुक्कड़ नाटक कनॉट प्लेस में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली भर में जगह-जगह इसका आयोजन होगा और इसके जरिए आम आदमी पार्टी के वालंटियर लोगों को पूर्ण राज्य की जरूरत और अहमियत से रूबरू कराएंगे.