नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कूड़े को लेकर जहां भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी कूड़े के विषय में भाजपा पर निशाना साधा है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कूड़े के ढेर को सोशल मीडिया पर दिखाकर एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल को नाकाम बता रही थी.
इसी क्रम में आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि हार के डर से भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकाया है. बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को कहा है कि अगर किसी ने एमसीडी चुनाव के दौरान कूड़े का नाम लिया तो उसे पार्टी से निकाल देंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने मुझे फोन करके यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कल एमसीडी चुनाव की तैयारी के तहत एक बैठक की. इसमें चर्चा हुई कि इस बार दिल्ली की जनता पूरी तरह से बगावत पर उतर चुकी है. आम आदमी पार्टी कूड़े पर चर्चा करना चाहेगी, दिल्लीवाले कूड़े पर प्रश्न पूछेंगे, लेकिन आपको कूड़े का नाम बिल्कुल नहीं लेना है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने मान लिया है कि वह 15 सालों में दिल्ली की सफाई करने में फेल रही इसलिए जमानत जब्त होना तय है.
मीटिंग में दिल्ली प्रदेश के लगभग 150 महत्वपूर्ण नेता इकट्ठा हुए. एजेंडा एमसीडी चुनाव की तैयारी था. मीटिंग के बाद जैसे ही यह लोग मीडिया के साथ बाहर निकले तो जबरदस्त हंगामा हुआ, झगड़े हुए और एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए. भाजपा ने कई रणनीतियां बनाने की कोशिश की कि 15 सालों में जिस प्रकार एमसीडी को लूटा है और दिल्ली को गंदा किया है, उसका कैसे सामना किया जाए. बताया जा रहा है कि यह बैठक कई घंटों तक चली. यही चर्चा हुई कि इस बार दिल्ली की जनता पूरी तरह से बगावत पर उतर चुकी है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने पंच परमेश्वर कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या है इनका काम
दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैं भाजपा के नेताओं को एक ही बात कहना चाहता हूं कि तुम्हारे नेता कूड़े का नाम ले ना लें लेकिन दिल्ली की जनता नाम लेने लगी है. तुम्हारे नेता कूड़े पर बोले या ना बोले, लेकिन दिल्ली की जनता ने बोलना शुरू कर दिया है. तुम्हारे नेता कूड़े पर जवाब दें या ना दें, दिल्ली की जनता ने जवाब तय कर लिया है और आने वाले चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा. इन्होंने जो कूड़े के पहाड़ तैयार किए हैं वह इनके घरों और दफ्तरों में लग जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप