ETV Bharat / state

'मोदी जी कह रहे हैं तुम बेचो पकौड़ा और हम करेंगे विदेश का दौरा'

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. संजय सिंह ने नोटबंदी से लेकर रोजगार तक हर मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.

'मोदी जी कह रहे हैं तुम बेचो पकौड़ा और हम करेंगे विदेश का दौरा'
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 3:57 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद चुनाव प्रचार और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार बृजेश गोयल के समर्थन में करोल बाग में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला.

'आप' के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीतिक दलों में फैले वंशवाद तक पर निशाना साधा. इस दौरान चौकीदार चोर है. रफेल में दलाली खाई है जैसे नारे लगाए.

'नोटबंदी से जनता को किया परेशान'

जनसभा को संबोधित करते हुए 'आप' के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2014 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में काला धन वापस लाने और सभी के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने की बात कही थी.

1500000 रुपए की बात तो दूर देश में नोटबंदी कर मजदूर गरीब किसान और बच्चों तक नोटबंदी के दौर में परेशान होना पड़ा. उनकी गलत नीतियों के चलते करीब डेढ़ सौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

'मोदी जी कह रहे हैं तुम बेचो पकौड़ा और हम करेंगे विदेश का दौरा'

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के समय कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा. नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन ना आतंकवाद खत्म हुआ नक्सलवाद खत्म हुआ लेकिन आम जनता की परेशानी बढ़ा दी.

'पकौड़ा तलने को कहते हैं'

वहीं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग सत्ता में आने के समय प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे लेकिन रोजगार देने के बजाय युवाओं को पकौड़ा तल ले और पान की दुकान लगाने के रोजगार की बात कहकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.

सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश के बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा तलने को लेकर कह रहे हैं अगर उनके पार्टी के सांसद विधायक और अमित शाह के बेटे को बोलो अगर वह पकौड़े का ठेला लगा लेंगे तो हम भी पकौड़े का ठेला लगा लेंगे. इन नेताओं के बेटे हजारों करोड़ों रुपए कमाए और हम पकौड़े का ठेला लगाएं.

वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया अगर उसी तरह दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की झोली में सातों सीट देती है तो दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद चुनाव प्रचार और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार बृजेश गोयल के समर्थन में करोल बाग में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला.

'आप' के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीतिक दलों में फैले वंशवाद तक पर निशाना साधा. इस दौरान चौकीदार चोर है. रफेल में दलाली खाई है जैसे नारे लगाए.

'नोटबंदी से जनता को किया परेशान'

जनसभा को संबोधित करते हुए 'आप' के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2014 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में काला धन वापस लाने और सभी के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने की बात कही थी.

1500000 रुपए की बात तो दूर देश में नोटबंदी कर मजदूर गरीब किसान और बच्चों तक नोटबंदी के दौर में परेशान होना पड़ा. उनकी गलत नीतियों के चलते करीब डेढ़ सौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

'मोदी जी कह रहे हैं तुम बेचो पकौड़ा और हम करेंगे विदेश का दौरा'

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के समय कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा. नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन ना आतंकवाद खत्म हुआ नक्सलवाद खत्म हुआ लेकिन आम जनता की परेशानी बढ़ा दी.

'पकौड़ा तलने को कहते हैं'

वहीं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग सत्ता में आने के समय प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे लेकिन रोजगार देने के बजाय युवाओं को पकौड़ा तल ले और पान की दुकान लगाने के रोजगार की बात कहकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.

सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश के बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा तलने को लेकर कह रहे हैं अगर उनके पार्टी के सांसद विधायक और अमित शाह के बेटे को बोलो अगर वह पकौड़े का ठेला लगा लेंगे तो हम भी पकौड़े का ठेला लगा लेंगे. इन नेताओं के बेटे हजारों करोड़ों रुपए कमाए और हम पकौड़े का ठेला लगाएं.

वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया अगर उसी तरह दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की झोली में सातों सीट देती है तो दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Intro:लोकसभा चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद चुनाव प्रचार और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार बृजेश गोयल के समर्थन में करोल बाग में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनीतिक दलों में फैले वंशवाद तक पर निशाना साधा. इस दौरान चौकीदार चोर है रफेल में दलाली खाई है जैसे नारे लगाए.





Body:जनसभा को संबोधित करते हुए आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2014 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में काला धन वापस लाने और सभी के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने की बात कही थी लेकिन 1500000 रुपए की बात तो दूर देश में नोटबंदी कर मजदूर गरीब किसान और बच्चों तक नोट बंदी के दौर में परेशान होना पड़ा उनकी गलत नीतियों के चलते करीब डेढ़ सौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के समय कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा नक्सलवाद खत्म हो जाएगा लेकिन ना आतंकवाद खत्म हुआ नक्सलवाद खत्म हुआ लेकिन आम जनता की परेशानी बढ़ा दी.

वहीं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग सत्ता में आने के समय प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे लेकिन रोजगार देने के बजाय युवाओं को पकौड़ा तल ले और पान की दुकान लगाने के रोजगार की बात कहकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश के बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा तलने को लेकर कह रहे हैं अगर उनके पार्टी के सांसद विधायक और अमित शाह के बेटे को बोलो अगर वह पकौड़े का ठेला लगा लेंगे तो हम भी पकौड़े का ठेला लगा लेंगे . इन नेताओं के बेटे हजारों करोड़ों रुपए कमाए और हम पकौड़े का ठेला लगाएं.

वहीँ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने राजनीति में फैली हुई वंशवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में केवल आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां पर वंशवाद का कोई नामोनिशान नहीं है. उन्होंने सभी पार्टी में मौजूद उन नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि चाचा नेहरू, बिटिया इंदिरा, बेटा राजीव, बहु सोनिया, बेटवा राहुल, बिटिया प्रियंका, दमाद वाड्रा ,
राजनाथ सिंह, पंकज सिंह, कल्याण सिंह, राजवीर सिंह, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव यह सब एक ही परिवार के सदस्य हैं पार्टी कहां है ये पार्टी नहीं चल रही है बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चल रही है. अब वक्त आ गया है इन कंपनियों पर ताला लगा दिया जाए लेकिन इन पार्टियों पर बम गोला बारूद से नहीं 12 मई को आपके वोट से ही राजनीति में साले भाई भतीजा वाद वंशवाद को खत्म किया जा सकता है.


Conclusion:वहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया अगर उसी तरह दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की झोली में सातों सीट देती है तो दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा बनने से कोई नहीं रोक पाएगा उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया तो प्रत्येक वर्ष दिल्ली में 200000 से अधिक नौकरी निकलेगी और ना ही हमें पुलिस नए स्कूल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए उपराज्यपाल या केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.