ETV Bharat / state

साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप: अवैध निर्माण कर बनाया होटल - Aam Aadmi Party press conference

निकाय चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा शासित MCD पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में सोमवार को AAP ने SDMC के नेता सदन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप
साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन इंद्रजीत सेहरावत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी सौरभ भारद्वाज ने इंद्रजीत सेहरावत को लेकर कुछ खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि 2017 की तुलना में इनकी सम्पत्ति 3 बढ़ चुकी है.

कमिश्नर से भी की गई थी शिकायत
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे इस खुलासे के बाद कुछ लोगों ने उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी और जानकारी हमें भेजी है. इंद्रजीत सेहरावत के पार्षद बनने के बाद महिपालपुर में अवैध निर्माण के जरिए इनका एक बड़ा होटल बन रहा था. उसकी शिकायत एमसीडी कमिश्नर और एकशियन को दी गई थी. इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई, जिसमें इंद्रजीत सेहरावत का भी नाम है.

साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप


हाई कोर्ट ने मांगी है स्टेटस रिपोर्ट
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट ने MCD से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में होटल बनकर तैयार है, लेकिन MCD के कागजों में इसे बुक कर दिया गया है और निर्माण की गतिविधियां रोक दी गईं हैं. वहीं पुलिस की रिपोर्ट में इस होटल को ध्वस्त बताया जा रहा है. सौरभ में कहा कि सभी विभागों में इस होटल के लाइसेंस के लिए इंद्रजीत सेहरावत ने खुद आवेदन किया है.

'एमसीडी ने नहीं दिया है होटल को लाइसेंस'
इस मामले में RTI से मिली जानकारी का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD ने RTI के जवाब में बताया है कि इस होटल को लाइसेंस नहीं दिया गया है. लेकिन इन सबके बावजूद इंद्रजीत सेहरावत का यह होटल महिपालपुर में चल रहा है. सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया है कि ऐसा ही एक होटल इंद्रजीत सेहरावत के भाई ने भी अवैध निर्माण करके बनाया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने नहीं दी केजरीवाल की पीसी की इजाजत, AAP ने कहा-दिख रही कैप्टन की घबराहट


'एफिडेविट में होटल का जिक्र क्यों नहीं'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि होटल वाली यह संपत्ति करीब 20 करोड़ की है. आम आदमी पार्टी यह जानना चाहती है कि चुनाव लड़ते समय इंद्रजीत सेहरावत ने अपना जो एफिडेविट दिया था, उसमें इस होटल का जिक्र क्यों नहीं किया और इस होटल के लिए संपत्ति कहां से अर्जित की गई है. सौरभ भारद्वाज ने इंद्रजीत सेहरावत के वसंत कुंज के एक फ्लैट का भी जिक्र किया और उसमें अवैध निर्माण का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- इजरायल दूतावास ब्लास्ट केस : करगिल से पकड़े गए छात्रों की ब्रेन मैपिंग करवा सकती है स्पेशल सेल



AAP में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेसी पार्षद
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वसंत कुंज के इस फ्लैट में जब अवैध निर्माण से दो फ्लोर बनाए जा रहे थे, तब इसकी शिकायत एमसीडी कमिश्नर को दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सौरभ भारद्वाज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजौरी गार्डन से कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद सुनीता सुभाष यादव और उनके पति सुभाष यादव आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन इंद्रजीत सेहरावत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी सौरभ भारद्वाज ने इंद्रजीत सेहरावत को लेकर कुछ खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि 2017 की तुलना में इनकी सम्पत्ति 3 बढ़ चुकी है.

कमिश्नर से भी की गई थी शिकायत
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे इस खुलासे के बाद कुछ लोगों ने उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी और जानकारी हमें भेजी है. इंद्रजीत सेहरावत के पार्षद बनने के बाद महिपालपुर में अवैध निर्माण के जरिए इनका एक बड़ा होटल बन रहा था. उसकी शिकायत एमसीडी कमिश्नर और एकशियन को दी गई थी. इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई, जिसमें इंद्रजीत सेहरावत का भी नाम है.

साउथ MCD के नेता सदन पर AAP के गम्भीर आरोप


हाई कोर्ट ने मांगी है स्टेटस रिपोर्ट
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट ने MCD से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में होटल बनकर तैयार है, लेकिन MCD के कागजों में इसे बुक कर दिया गया है और निर्माण की गतिविधियां रोक दी गईं हैं. वहीं पुलिस की रिपोर्ट में इस होटल को ध्वस्त बताया जा रहा है. सौरभ में कहा कि सभी विभागों में इस होटल के लाइसेंस के लिए इंद्रजीत सेहरावत ने खुद आवेदन किया है.

'एमसीडी ने नहीं दिया है होटल को लाइसेंस'
इस मामले में RTI से मिली जानकारी का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD ने RTI के जवाब में बताया है कि इस होटल को लाइसेंस नहीं दिया गया है. लेकिन इन सबके बावजूद इंद्रजीत सेहरावत का यह होटल महिपालपुर में चल रहा है. सौरभ भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया है कि ऐसा ही एक होटल इंद्रजीत सेहरावत के भाई ने भी अवैध निर्माण करके बनाया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने नहीं दी केजरीवाल की पीसी की इजाजत, AAP ने कहा-दिख रही कैप्टन की घबराहट


'एफिडेविट में होटल का जिक्र क्यों नहीं'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि होटल वाली यह संपत्ति करीब 20 करोड़ की है. आम आदमी पार्टी यह जानना चाहती है कि चुनाव लड़ते समय इंद्रजीत सेहरावत ने अपना जो एफिडेविट दिया था, उसमें इस होटल का जिक्र क्यों नहीं किया और इस होटल के लिए संपत्ति कहां से अर्जित की गई है. सौरभ भारद्वाज ने इंद्रजीत सेहरावत के वसंत कुंज के एक फ्लैट का भी जिक्र किया और उसमें अवैध निर्माण का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- इजरायल दूतावास ब्लास्ट केस : करगिल से पकड़े गए छात्रों की ब्रेन मैपिंग करवा सकती है स्पेशल सेल



AAP में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेसी पार्षद
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वसंत कुंज के इस फ्लैट में जब अवैध निर्माण से दो फ्लोर बनाए जा रहे थे, तब इसकी शिकायत एमसीडी कमिश्नर को दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सौरभ भारद्वाज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजौरी गार्डन से कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद सुनीता सुभाष यादव और उनके पति सुभाष यादव आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.