नई दिल्लीः दिल्ली सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि को 500 से 2,000 बढ़ाने के फैसले को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने तुगलकी फरमान बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर सरकार पहले ही कोरोना को रोकने के लिए कदम उठाती तो आज यह नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि सरकार को जमीन पर काम करना होगा.
आदेश गुप्ता ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तमाम तरीके के सुझाव दिए हैं जिन्हें अगर माना जाए तो दिल्ली की हालत सुधर सकती है. उन्होंने कहा कि कोर्ट की तीन फटकारों का असर केजरीवाल पर बस इतना हुआ है कि मास्क की राशि को तुरंत बढ़ा दिया गया है. इससे ही सिर्फ कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा.
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी और उन्होंने खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाया है कि विपक्ष उनके साथ है, लेकिन अगर वो सही नीयत से काम करेंगे तो. उन्होंने कहा कि दिल्ली को अभी कोरोना से बचने की जरूरत है.