ETV Bharat / state

लंबी बीमारी के बाद दिल्ली चिड़ियाघर में अखिला नामक शेरनी ने तोड़ा दम - अखिला

लंबी बीमारी के बाद अखिला नामक शेरनी ने दिल्ली चिड़ियाघर में दम तोड़ दिया. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. अखिला की उम्र लगभग 11 साल बताई जा रही है.

A lioness named Akhila dies in Delhi Zoo
अखिला
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:06 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली चिड़ियाघर में अखिला नामक शेरनी ने लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. बता दें कि अखिला की उम्र लगभग 11 साल बताई जा रही है और उसे बचपन से ही पैरालिसिस हो गया था. बता दें कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान और इटावा शेर सफारी के विशेषज्ञों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा थ.

अखिला नामक शेरनी ने तोड़ा दम

बता दें कि अखिला शेरनी की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. अखिला के साथ चिड़ियाघर के सभी कर्मियों का लगाव बढ़ गया था. वहीं बचपन मे पैरालिसिस होकर शारिरिक चुनौतियों से लड़ते हुए अखिला ने नौ साल बिताए. अखिला को रहने के लिए एक कराल दिया गया था.

दो सौ और वन्यजीवों की पहचान

बता दें कि अखिला के चले जाने से दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन अब और भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली चिड़ियाघर में ऐसे 200 वन्यजीवों की पहचान कर ली गई है, जो अपनी औसत आयु जी चुके हैं और इनके स्वास्थ्य और खानपान का खासा ध्यान रखा जा रहा है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली चिड़ियाघर में अखिला नामक शेरनी ने लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया. बता दें कि अखिला की उम्र लगभग 11 साल बताई जा रही है और उसे बचपन से ही पैरालिसिस हो गया था. बता दें कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान और इटावा शेर सफारी के विशेषज्ञों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा थ.

अखिला नामक शेरनी ने तोड़ा दम

बता दें कि अखिला शेरनी की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. अखिला के साथ चिड़ियाघर के सभी कर्मियों का लगाव बढ़ गया था. वहीं बचपन मे पैरालिसिस होकर शारिरिक चुनौतियों से लड़ते हुए अखिला ने नौ साल बिताए. अखिला को रहने के लिए एक कराल दिया गया था.

दो सौ और वन्यजीवों की पहचान

बता दें कि अखिला के चले जाने से दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन अब और भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली चिड़ियाघर में ऐसे 200 वन्यजीवों की पहचान कर ली गई है, जो अपनी औसत आयु जी चुके हैं और इनके स्वास्थ्य और खानपान का खासा ध्यान रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.