नई दिल्ली: कमला बाजार स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम करते हुए मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद घायल मुकेश रावत को आनन फानन में दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
नई दिल्ली स्थित पुलिस स्टेशन पर कल शाम लगभग 7.45 बजे थाना कमला मार्केट में सूचना मिली कि निर्माणाधीन सिटी मार्केट में ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घायल को पहले ही एलएनजेपी अस्पताल ले जाया जा चुका है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . मृतक पहचान मुकेश राउत उम्र 29 वर्ष निवासी ई-40, डीडीए फ्लेट अजमेरी गेट दिल्ली के रूप में हुई है.
क्राइम टीम ने भी मौके का मुआयना किया. जिसमें पता चला कि भवन और गोदाम में लोहे की एक लोकल निर्मित ओपन लिफ्ट का उपयोग बिना लाइसेंस के सामान के लिए हो रहा था.जब मृतक बिल्डिंग साम्रगी चढ़ा रहा था, तभी मालिक ने उसे आधे रास्ते में अटकी लिफ्ट में घायल अवस्था में देखा था. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि दिल्ली की तमाम जगहों इस तरह के निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. संबंधित विभाग पैसे लेकर या जानबूझकर ऐसे निर्माण कार्यों को बढ़ावा देते हैं. सवाल यह भी उठता है कि मृतक मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन आरोपियों को दबोचा