नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में मौजूदा समय में ऐसे कुल 21 कम्युनिटी हॉल्स की बुकिंग राशि घटायी गई है, जहां साल में 9 या 9 से कम बुकिंग हो रही थी. उम्मीद की जा रही है कि कम बुकिंग राशि होने के बाद लोग इन का ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे. जिन कम्यूनिटी सेंटर्स की बुकिंग राशि घटायी गई है उसमें 10 हज़ार तक का अंतर आया है. इसका सीधा मतलब है कि जो कम्युनिटी हॉल पहले 25, हजार का बुक किया जाता था, उसे अब 15, हजार में ही बुक किया जा सकेगा. इन कम्युनिटी हॉल में सराय काले खां, सनलाइट कॉलोनी, कालकाजी, नेहरु नगर, मंगोलपुरी और हस्ताल गांव के कम्युनिटी हॉल शामिल हैं.
पढ़ें-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव
स्टैंडिंग कमेटी ने आखिरकार श्रेणी के हिसाब से इन सभी कम्युनिटी हॉल की बुकिंग राशि को घटा दिया है. इसके लिए पिछले तीन साल के आंकड़ों को स्टडी किया गया और ये पाया गया कि कई हॉल ऐसे हैं, जहां सालाना बुकिंग 0 तक ही सीमित है. ऐसे में अब बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है.