ETV Bharat / state

साउथ एमसीडी: नहीं हो रही थी कम्युनिटी हॉल्स की बुकिंग, निगम ने घटाए 21 के रेट - कम्युनिटी हॉल्स का बुकिंग रेट घटा साउथ एमसीडी

साउथ MCD के इलाके में आने वाले कम्युनिटी हॉल की बुकिंग नहीं होने से परेशान नेताओं और अधिकारियों ने इसका एक समाधान निकाला है.

community hall amount reduced mcd
कम्युनिटी हॉल्स का बुकिंग रेट घटा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:24 AM IST

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में मौजूदा समय में ऐसे कुल 21 कम्युनिटी हॉल्स की बुकिंग राशि घटायी गई है, जहां साल में 9 या 9 से कम बुकिंग हो रही थी. उम्मीद की जा रही है कि कम बुकिंग राशि होने के बाद लोग इन का ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे. जिन कम्यूनिटी सेंटर्स की बुकिंग राशि घटायी गई है उसमें 10 हज़ार तक का अंतर आया है. इसका सीधा मतलब है कि जो कम्युनिटी हॉल पहले 25, हजार का बुक किया जाता था, उसे अब 15, हजार में ही बुक किया जा सकेगा. इन कम्युनिटी हॉल में सराय काले खां, सनलाइट कॉलोनी, कालकाजी, नेहरु नगर, मंगोलपुरी और हस्ताल गांव के कम्युनिटी हॉल शामिल हैं.

देखिए रिपोर्ट.
जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने में नेता सदन नरेंद्र चावला ने ये मुद्दा उठाया था की नॉन एसी कम्युनिटी हॉल लोग अक्सर इसलिए बुक करना पसंद नहीं करते क्योंकि इनमें सुविधाओं के हिसाब से ज्यादा पैसा लिया जाता है. उन्होंने इसके लिए बुकिंग राशि को कम करने का सुझाव दिया था. मौजूदा समय में निगम के पास कुल 97 कम्युनिटी हॉल थे जिसमें 10 में एसी की सुविधा है. हालांकि 21 ऐसे थे जहाँ सालाना बुकिंग बहुत कम थी.

पढ़ें-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव

स्टैंडिंग कमेटी ने आखिरकार श्रेणी के हिसाब से इन सभी कम्युनिटी हॉल की बुकिंग राशि को घटा दिया है. इसके लिए पिछले तीन साल के आंकड़ों को स्टडी किया गया और ये पाया गया कि कई हॉल ऐसे हैं, जहां सालाना बुकिंग 0 तक ही सीमित है. ऐसे में अब बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में मौजूदा समय में ऐसे कुल 21 कम्युनिटी हॉल्स की बुकिंग राशि घटायी गई है, जहां साल में 9 या 9 से कम बुकिंग हो रही थी. उम्मीद की जा रही है कि कम बुकिंग राशि होने के बाद लोग इन का ज्यादा इस्तेमाल कर पाएंगे. जिन कम्यूनिटी सेंटर्स की बुकिंग राशि घटायी गई है उसमें 10 हज़ार तक का अंतर आया है. इसका सीधा मतलब है कि जो कम्युनिटी हॉल पहले 25, हजार का बुक किया जाता था, उसे अब 15, हजार में ही बुक किया जा सकेगा. इन कम्युनिटी हॉल में सराय काले खां, सनलाइट कॉलोनी, कालकाजी, नेहरु नगर, मंगोलपुरी और हस्ताल गांव के कम्युनिटी हॉल शामिल हैं.

देखिए रिपोर्ट.
जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने में नेता सदन नरेंद्र चावला ने ये मुद्दा उठाया था की नॉन एसी कम्युनिटी हॉल लोग अक्सर इसलिए बुक करना पसंद नहीं करते क्योंकि इनमें सुविधाओं के हिसाब से ज्यादा पैसा लिया जाता है. उन्होंने इसके लिए बुकिंग राशि को कम करने का सुझाव दिया था. मौजूदा समय में निगम के पास कुल 97 कम्युनिटी हॉल थे जिसमें 10 में एसी की सुविधा है. हालांकि 21 ऐसे थे जहाँ सालाना बुकिंग बहुत कम थी.

पढ़ें-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव

स्टैंडिंग कमेटी ने आखिरकार श्रेणी के हिसाब से इन सभी कम्युनिटी हॉल की बुकिंग राशि को घटा दिया है. इसके लिए पिछले तीन साल के आंकड़ों को स्टडी किया गया और ये पाया गया कि कई हॉल ऐसे हैं, जहां सालाना बुकिंग 0 तक ही सीमित है. ऐसे में अब बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.