नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन टावर की लिफ्ट की में 15 सितंबर को हुए हादसे में घायल 9वें मजदूर की शनिवार (23 सितंबर) को मौत हो गई. बता दें कि गत शनिवार को लिफ्ट हादसे में काम कर रहे चार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार मजदूरों ने इलाज के दौरान 16 सितंबर को दम तोड़ दिया था. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिन्होंने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कैफ नाम के मजदूर बीते 8 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. कैफ की मौत के बाद अब हादसे में मरनेवाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है. हादसे में कुल 9 मजदूर घायल हुए थे, जिसमें सभी की मौत हो गई. अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा करीब तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें हादसे का जिम्मेदार माना गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि लिफ्ट का मेंटनेंस का काम दो साल से नहीं हुआ था, जबकि लिफ्ट का हर छह महीने पर निरीक्षण कराने का नियम है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा केवल ग्रीसिंग करा कर लिफ्ट का प्रयोग किया जा रहा था. इस कारण सेफ्टी डिवाइस खराब हो गई थी. सेफ्टी डिवाइस खराब होने के कारण रुकने की बजाए लिफ्ट नीचे गिर गई और हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें : नोएडा जिला अस्पताल में फंसी लिफ्ट, आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद भी नहीं मिली अस्पताल प्रशासन की मदद