ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः लिफ्ट हादसे में घायल 9वें मजदूर की इलाज के दौरान मौत, 8 दिनों से आईसीयू में था भर्ती - lift accident in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में एक हफ्ते पहले हुए लिफ्ट हादसे में मरनेवालों की संख्या 9 पहुंच गई है. बता दें, बीते 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन टावर की लिफ्ट गिर गई थी जिसमें 4 मजदूरों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 4 मजदूरों की मौत 16 सितंबर को हुई थी. इसमें घायल एक अन्य मजदूर की मौत शनिवार को हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन टावर की लिफ्ट की में 15 सितंबर को हुए हादसे में घायल 9वें मजदूर की शनिवार (23 सितंबर) को मौत हो गई. बता दें कि गत शनिवार को लिफ्ट हादसे में काम कर रहे चार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार मजदूरों ने इलाज के दौरान 16 सितंबर को दम तोड़ दिया था. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिन्होंने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कैफ नाम के मजदूर बीते 8 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. कैफ की मौत के बाद अब हादसे में मरनेवाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है. हादसे में कुल 9 मजदूर घायल हुए थे, जिसमें सभी की मौत हो गई. अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा करीब तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें हादसे का जिम्मेदार माना गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि लिफ्ट का मेंटनेंस का काम दो साल से नहीं हुआ था, जबकि लिफ्ट का हर छह महीने पर निरीक्षण कराने का नियम है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा केवल ग्रीसिंग करा कर लिफ्ट का प्रयोग किया जा रहा था. इस कारण सेफ्टी डिवाइस खराब हो गई थी. सेफ्टी डिवाइस खराब होने के कारण रुकने की बजाए लिफ्ट नीचे गिर गई और हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा जिला अस्पताल में फंसी लिफ्ट, आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद भी नहीं मिली अस्पताल प्रशासन की मदद

ये भी पढ़ें : नोएडा के सोम बाजार के मेले में दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर महिला की मौत, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन टावर की लिफ्ट की में 15 सितंबर को हुए हादसे में घायल 9वें मजदूर की शनिवार (23 सितंबर) को मौत हो गई. बता दें कि गत शनिवार को लिफ्ट हादसे में काम कर रहे चार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार मजदूरों ने इलाज के दौरान 16 सितंबर को दम तोड़ दिया था. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिन्होंने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कैफ नाम के मजदूर बीते 8 दिन से अस्पताल में भर्ती थे. कैफ की मौत के बाद अब हादसे में मरनेवाले मजदूरों की संख्या 9 हो गई है. हादसे में कुल 9 मजदूर घायल हुए थे, जिसमें सभी की मौत हो गई. अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा करीब तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें हादसे का जिम्मेदार माना गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि लिफ्ट का मेंटनेंस का काम दो साल से नहीं हुआ था, जबकि लिफ्ट का हर छह महीने पर निरीक्षण कराने का नियम है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा केवल ग्रीसिंग करा कर लिफ्ट का प्रयोग किया जा रहा था. इस कारण सेफ्टी डिवाइस खराब हो गई थी. सेफ्टी डिवाइस खराब होने के कारण रुकने की बजाए लिफ्ट नीचे गिर गई और हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा जिला अस्पताल में फंसी लिफ्ट, आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद भी नहीं मिली अस्पताल प्रशासन की मदद

ये भी पढ़ें : नोएडा के सोम बाजार के मेले में दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर महिला की मौत, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Sep 23, 2023, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.