नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 733 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि दो पीड़ितों की मौत हो गई है. सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक मौत का प्राथमिक कारण कोविड संक्रमण नहीं है.
संक्रमण दर भी 16.98 प्रतिशत से बढ़कर 19.93 प्रतिशत हो गई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 460 मरीज ठीक हुए. 3678 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. रोज नए केस की संख्या बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2331 हो गई है. इनमें से 1491 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 107 मरीज और 12 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. ICU में 54 मरीज , ऑक्सीजन सपोर्ट पर 36 और वेंटिलेटर सपोर्ट पर 7 मरीज है.
कोरोना संक्रमित मरीजों में से 91 मरीज दिल्ली के और 16 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 119 पीड़ितों के अस्पतालों में भर्ती होने के कारण कोविड आरक्षित कुल 7000986 बेड में से अभी सात हजार 870 बेड खाली हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पूरी दुनिया में हाहाकार मची थी. आलम ये था कि कोविड ग्रस्त लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए बेड उपलब्ध नहीं होते थे. ऐसे में परिजनों के सामने ही उनके अपनों ने दम तोड़ दिया. इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई. कोरोना महामारी का असर केवल लोगों पर ही नहीं, बल्कि देशों की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा.
ये भी पढ़ें: World Health Day :छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं और चुनौतियां