नई दिल्ली: राजधानी का नामी हंसराज कॉलेज 26 जुलाई को अपना 72वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है.
इसी को लेकर हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रमा शर्मा ने कहा कि 72वें स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व छात्रों को 'हंसराज रत्न' से सम्मनित किया जाएगा और शिक्षकों को शोध कार्य में प्रोत्साहित करने के लिए 'महात्मा हंसराज रिसर्च अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा.
अगला लक्ष्य रैकिंग में सुधार
प्रोफेसर रमा शर्मा ने कहा कि कॉलेज लगातार शिक्षा, रिसर्च सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और इसी का नतीजा है कि नैक में पहले ही राउंड में हंसराज कॉलेज ने 3.26 प्वाइंट के साथ 'A' ग्रेड हासिल किया था, जिसे कायम रखना हमारे लिए चुनौती होगा.
उन्होंने कहा कि कॉलेज इस साल NIRF रैंकिंग में 21 वें पायदान से 9वें पायदान पर आया है. इसके बाद अब हमारे सामने 9वें पायदान से बढ़कर पहले पायदान पर जाने की चुनौती है.
'कॉलेज को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है'
वहीं प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि वैश्विक दौर में हमें नई सोच के साथ छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे लेकर जाना है.
इसके अलावा फैकल्टी को भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विजन को आगे लेकर जाना होगा.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और नए कोर्स भी कॉलेज में शुरू किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि इस साल से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में फैकल्टी का रिसर्च की ओर रुझान बढ़ा है.