नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में करीब 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, जिन्होंने वैक्सीन के लिए खुद को रजिस्टर किया है. उनमें से आधे से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब तक वैक्सीन दी जा चुकी है. आपको बता दें कि 13 फरवरी से दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक एक लाख 86 हजार 255 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है.
52.9 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन
जितने फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब तक वैक्सीन दी गई है, यह कुल आंकड़े का 53.2 फीसदी है. वहीं हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें, तो 1,37,635 हेल्थ केयर वर्कर्स अब तक वैक्सीन ले चुके हैं. यह कुल आंकड़े का 52.9 फीसदी है. आपको बता दें कि बीते दिन कुल 20,466 लोगों को वैक्सीन दी गई थी. इनमें 15,789 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 4677 हेल्थ केयर वर्कर्स थे.
3 में दिखा एडवर्स रिएक्शन
मंगलवार को 1974 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया, वहीं 18,492 हेल्थ केयर वर्कर्स सुर फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला डोज दिया गया. मंगलवार को जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 3 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा. ये सभी मामले वैक्सीन के पहली डोज से जुड़े हैं. दूसरी डोज लेने वालों में से किसी में भी वैक्सीन का एडवर्स रिएक्शन नहीं दिखा.