नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 4067 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 86 हजार 125 हो गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के बावजूद, इससे होने वाले मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 9497 हो गई है.
28252 एक्टिव मरीज
कोरोना के मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो दिल्ली में रिकवरी रेट 93.55 फ़ीसदी के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 4862 लोग ठीक हुए हैं.इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 5,48,376 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 28,252 एक्टिव मरीज है.
24 घंटे में हुए रिकॉर्ड 85003 टेस्ट
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में रिकॉर्ड 85003 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 6585703 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT PCR से अब तक का सर्वाधिक 40191, तो वहीं 44812 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.
बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता
दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी 5909 है. साथ ही अभी 16950 मरीज होम आइसोलेशन में है. वर्तमान समय में दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 18708 बेड हैं, जिनमें से 6653 बेड पर मरीज है, वहीं 12055 बेड खाली हैं.