नई दिल्ली: NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के हाथ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और 3 विदेशी ड्रग तस्कर समेत 4 को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से 400 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है. बरामद की गई ड्रग्स में 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन शामिल हैं.
कुछ दिनों पहले CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक साउथ अफ्रीकी मूल की महिला को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, ये ड्रग्स कपड़ों में छिपाकर विदेश ले जाई जा रही थी.
जब इस महिला से पूछताछ हुई तो उसके आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ग्रेटर नोएडा के एक घर में छापा मारा और घर के अंदर रखी 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. साथ ही नाइजीरिया मूल के एक शख्स और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
सुडोएफएड्रीन का ज्यादा इस्तेमाल यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में किया जाता है. नारकोटिक्स के द्वारा ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप पकड़ी गई है. ये ड्रग्स NCR के साथ-साथ विदेशों में भी सप्लाई होनी थी. फिलहाल जांच टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के और कितने साथी हैं और इनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है.