ETV Bharat / state

दिल्ली में पकड़ी गई 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 3 तस्कर गिरफ्तार

महिला से पूछताछ के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ग्रेटर नोएडा के एक घर में छापा मारा और घर के अंदर रखी 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. साथ ही नाइजीरिया मूल के एक शख्स और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

author img

By

Published : May 12, 2019, 11:39 PM IST

दिल्ली में पकड़ी गई 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 3 तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के हाथ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और 3 विदेशी ड्रग तस्कर समेत 4 को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से 400 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है. बरामद की गई ड्रग्स में 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन शामिल हैं.

दिल्ली में पकड़ी गई 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 3 तस्कर गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक साउथ अफ्रीकी मूल की महिला को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, ये ड्रग्स कपड़ों में छिपाकर विदेश ले जाई जा रही थी.

400 Crores Drugs Seized 3 arrested in delhi
अभय, डीजी, NCB

जब इस महिला से पूछताछ हुई तो उसके आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ग्रेटर नोएडा के एक घर में छापा मारा और घर के अंदर रखी 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. साथ ही नाइजीरिया मूल के एक शख्स और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली में पकड़ी गई 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 3 तस्कर गिरफ्तार

सुडोएफएड्रीन का ज्यादा इस्तेमाल यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में किया जाता है. नारकोटिक्स के द्वारा ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप पकड़ी गई है. ये ड्रग्स NCR के साथ-साथ विदेशों में भी सप्लाई होनी थी. फिलहाल जांच टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के और कितने साथी हैं और इनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है.

नई दिल्ली: NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के हाथ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और 3 विदेशी ड्रग तस्कर समेत 4 को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से 400 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है. बरामद की गई ड्रग्स में 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन शामिल हैं.

दिल्ली में पकड़ी गई 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 3 तस्कर गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक साउथ अफ्रीकी मूल की महिला को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, ये ड्रग्स कपड़ों में छिपाकर विदेश ले जाई जा रही थी.

400 Crores Drugs Seized 3 arrested in delhi
अभय, डीजी, NCB

जब इस महिला से पूछताछ हुई तो उसके आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ग्रेटर नोएडा के एक घर में छापा मारा और घर के अंदर रखी 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन जब्त की है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. साथ ही नाइजीरिया मूल के एक शख्स और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली में पकड़ी गई 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 3 तस्कर गिरफ्तार

सुडोएफएड्रीन का ज्यादा इस्तेमाल यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में किया जाता है. नारकोटिक्स के द्वारा ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग की खेप पकड़ी गई है. ये ड्रग्स NCR के साथ-साथ विदेशों में भी सप्लाई होनी थी. फिलहाल जांच टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के और कितने साथी हैं और इनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है.



Visual Send On Mojo 


रिपोर्ट-आशुतोष कुमार
लोकेशन- आर के पुरम
Mob-9971547369


400 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त,,,

इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश,,

3 विदेशी तस्कर गिरफ्तार,,


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ अब तक की एक बहुत बड़ी सफलता लगी है । नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है और 3 विदेशी ड्रग तस्कर सहित 4 को गिरफ्तार किया है जिनके कब्ज़े से 400 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है । बरामद की गई ड्रग्स में 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन शामिल हैं ।  




कुछ दिनों पहले सी आई एस एफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक साउथ अफ्रीका मूल की महिला को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी । ये ड्रग्स कपड़ो में छुपाकर विदेश ले जाई जा रही थी । जब इस महिला से पूछताछ हुई तो उसके आधार पर नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ग्रेटर नोएडा के एक घर में छापा मारा और घर के अंदर रखी 1818 किलो सुडोएफएड्रीन और 2 किलो हेरोइन ज़ब्त की जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है । साथ ही नाइजीरिया मूल के एक शख्स और एक महिला को गिरफ्तार किया ।  


सुडोएफएड्रीन का ज़्यादा इस्तेमाल यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में किया जाता है । नारकोटिक्स के द्वारा ये अब तक कि सबसे बड़ी ड्रग की खेप पकड़ी गई है । ये ड्रग्स एन सी आर के साथ साथ विदेशो में भी सप्लाई होनी थी । अब ये जानने की कोशिश की जा रही है कि इन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करो के और कौन साथी है और इनका नेटवर्क कहाँ कहाँ फैला है । 

बाइट---बाइट---अभय, ( डी जी, और दो अधिकारियों की   नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो )

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.