नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के राशन दफ्तर पर साधना फाउंडेशन संस्था की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) के ब्लड बैंक का सहयोग रहा. शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया. कोरोना महामारी को देखते हुए देश के कई राज्यों में साधना फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाए हैं.
साधना फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव सौरव मौर्या ने बताया संस्था पिछले 8 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है. संस्था की ओर से अब तक देशभर में 112 रक्तदान शिविर लगाया जा चुके हैं. करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं. सौरव मौर्या ने बताया कि उन्हें इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा भारत का सबसे युवा सेंचुरियन रक्तदाता का खिताब दिया गया है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्लेटलेट दान करने वाले प्रथम भारतीय का खिताब भी मिल चुका है. संस्था को अभी तक 15 राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 12 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चिट्ठी लिखकर संस्था की सराहना की है.
डॉक्टर आतिफ ने कहा
रक्तदान से बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है. यह ब्लड लोगों की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी है. कोविड-19 को देखते हुए रक्तदान लोगों के जीवन के लिए रामबाण है. लोगों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें, ताकि लोगों की जान बचाना संभव हो सके. इस रक्तदान से किसी के शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता. बल्कि रक्तदान से शरीर निखरता है. पहले से ज्यादा ऊर्जा मिलती है.
यह भी पढ़ें:-दिल्ली: घटकर 0.88 फीसदी हुई संक्रमण दर, रिकवरी दर पहली बार 97.15 फीसदी