नई दिल्ली: कोरोना के खतरे के बीच अब राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, मौजूदा हालातों की बात करें तो दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिसमें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इस वक्त ब्लैक फंगस के 40 मरीज भर्ती कराए गए हैं, वहीं मैक्स अस्पताल में 25 और एम्स अस्पताल में भी करीब 20 मरीज भर्ती हैं.
इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भी ब्लैक फंगस से संक्रमित 10 मरीज भर्ती कराए गए हैं, जानकारों की मानें तो यह सभी मरीज कोरोना से संक्रमित हैं और इनमें से कई मरीज ऐसे हैं जो कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं, जिसमें से कई मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या है, इसके साथ ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौजूदा समय में 40 मरीज भर्ती हैं वही 16 मरीज वेटिंग लिस्ट में है जो कि बेड मिलने का इंतजार कर रहें है.
पढ़ें- दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846
सर गंगाराम अस्पताल, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, मैक्स, अपोलो समेत सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर करीब 100 मरीज इस वक्त ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इन अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
एक्सपर्ट की मानें तो तेजी से ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, मरीजों को आंखों में जलन, सूजन चेहरे पर सूजन, आंखों का लाल पढ़ना, नाक से खून निकलने की शिकायतें आ रहीं हैं, वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें कि मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस से उसकी मौत हो गई है.