नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. दिल्ली बीजेपी अरविंद केजरीवाल के शीश महल को लेकर केजरीवाल को घेर रही है. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता बीते 8 साल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ एवं राजनीतिक यू टर्न देख देखकर स्तब्ध है. अब केजरीवाल ने जिस तरह बिना किसी सार्वजनिक घोषणा किए, बिना कोई टेंडर किए अपने लिए एक राजमहल जैसा बंगला बनाया है. उससे सारे देश के लोगों के साथ ही मीडिया भी आश्चर्यचकित है.
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के झूठों व यू टर्न से स्तब्ध होकर दिल्ली की जनता अब मुखर होकर विरोध करना चाहती है. जनता के विरोध को एक स्वर देने के लिए दिल्ली भाजपा कल शनिवार 6 मई से दिल्ली में "झूठा कहीं का" कैंपेन प्रारम्भ कर रही है. यह कैंपेन 4 सप्ताह तक दिल्ली में चलेगा. इसके अंतर्गत भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक यू टर्न, झूठे वादों, माफीनामों को लेकर एक 27 मिनट की विशेष वीडियो फिल्म बनायी है, जिसे दिल्ली के हर कोने में और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना
कैंपेन का संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे. 4 सप्ताह के कैंपेन के दौरान हम दिल्ली में "झूठा कहीं के" वीडियो के लगभग 4200 शो आयोजित करेंगे. बता दें, वैसे तो दिल्ली भाजपा के द्वारा अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीते कई दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. आज उस धरना प्रदर्शन का 5 पांचवां दिन है हैं, लेकिन आप बीजेपी के ने अरविंद केजरीवाल को गिरने की नई रणनीति तैयार की है, जिसके जरिए बीजेपी ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच