ETV Bharat / state

दिल्ली में 8 सालों में 39 लाख नए वाहन हुए रजिस्टर, एम्बुलेंस की संख्या में आई कमी

दिल्ली में पिछले 8 सालों में 39 लाख नए वाहन खरीदे गए हैं. दिल्ली सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की साल 2019 की रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में दिल्ली के अदंर पंजीकृत हुई वाहनों की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:50 PM IST

new vehicles registered in Delhi
दिल्ली में नए वाहन

नई दिल्ली: बीते 8 सालों में 39 लाख नए वाहन पंजीकृत हुए हैं लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इन नए वाहनों में बसों की संख्या 2000 के करीब है. वहीं एंबुलेंस की संख्या में भी कमी आई है. दिल्ली सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की रिपोर्ट 2019 में ये आंकड़े सामने आए हैं.

एम्बुलेंस की संख्या में आई कमी
8 सालों में 53 फीसद वाहनों की हुई बढ़ोतरी
दिल्ली में वाहनों की संख्या में 8 साल में करीब 53 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में प्रदूषण का प्रमुख कारण वाहनों से निकलने वाली धुंआ है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में साल 2011-12 में कुल 74,52,958 वाहन पंजीकृत थे. जिनकी संख्या 31 मार्च 2018-19 में से बढ़कर 1,13, 91,551 हो गई. 8 साल में 39,38,566 नए वाहन पंजीकृत हुए हैं.

39 lakh new vehicles registered in 8 years in Delhi national capital
दिल्ली में नए वाहन हुए रजिस्टर



एम्बुलेंस और बसों की संख्या में आई कमी

लेकिन इसी अवधि में एंबुलेंस की संख्या 251 कम हो गई है. दिल्ली में साल 2011-12 मई 2589 एंबुलेंस पंजीकृत थी. जिनकी संख्या 2018-19 में 2338 ही रह गई. साल 2015 में सबसे ज्यादा 87 हजार 8,77,310 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ.

वहीं इन 8 सालों के दौरान साल 2012-13 मई में सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुआ है. 3,34,123 वाहन रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. इस 8 साल की अवधि के दौरान साल 2011-12 में कुल 34,251 बसें की संख्या थी. तो साल 2018-19 में 32218 बसें ही दिल्ली में बची.

बता दें कि दिल्ली में सवा करोड़ से अधिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. जिनमें सर्वाधिक निजी वाहन शामिल हैं.

नई दिल्ली: बीते 8 सालों में 39 लाख नए वाहन पंजीकृत हुए हैं लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इन नए वाहनों में बसों की संख्या 2000 के करीब है. वहीं एंबुलेंस की संख्या में भी कमी आई है. दिल्ली सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की रिपोर्ट 2019 में ये आंकड़े सामने आए हैं.

एम्बुलेंस की संख्या में आई कमी
8 सालों में 53 फीसद वाहनों की हुई बढ़ोतरी
दिल्ली में वाहनों की संख्या में 8 साल में करीब 53 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में प्रदूषण का प्रमुख कारण वाहनों से निकलने वाली धुंआ है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में साल 2011-12 में कुल 74,52,958 वाहन पंजीकृत थे. जिनकी संख्या 31 मार्च 2018-19 में से बढ़कर 1,13, 91,551 हो गई. 8 साल में 39,38,566 नए वाहन पंजीकृत हुए हैं.

39 lakh new vehicles registered in 8 years in Delhi national capital
दिल्ली में नए वाहन हुए रजिस्टर



एम्बुलेंस और बसों की संख्या में आई कमी

लेकिन इसी अवधि में एंबुलेंस की संख्या 251 कम हो गई है. दिल्ली में साल 2011-12 मई 2589 एंबुलेंस पंजीकृत थी. जिनकी संख्या 2018-19 में 2338 ही रह गई. साल 2015 में सबसे ज्यादा 87 हजार 8,77,310 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ.

वहीं इन 8 सालों के दौरान साल 2012-13 मई में सबसे कम रजिस्ट्रेशन हुआ है. 3,34,123 वाहन रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. इस 8 साल की अवधि के दौरान साल 2011-12 में कुल 34,251 बसें की संख्या थी. तो साल 2018-19 में 32218 बसें ही दिल्ली में बची.

बता दें कि दिल्ली में सवा करोड़ से अधिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. जिनमें सर्वाधिक निजी वाहन शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.