नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3834 नए मामले दर्ज किए गए है. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या 2 लाख 60 हजार 623 हो गई है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही इससे होने वाले मौतों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 5123 हो गई है.
31,125 है एक्टिव मरीज
कोरोना के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 3509 लोग ठीक हुए हैं.इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 2,24,375 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 31125 एक्टिव मरीज है.
24 घंटे में हुए 59183 टेस्ट
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59183 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 27,56,516 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT PCR से 9814 तो वही 49,369 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.
घट रही बेडो की संख्या
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी 2059 है. साथ ही अभी 17995 मरीज होम आइसोलेशन में है. लगातार बढ़ते संक्रमण रेट के साथ ही दिल्ली के कोरोना अस्पताल में बेड की उपलब्धता घटती जा रही है. वर्तमान समय में दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 15810 बेड हैं जिनमें से 7026 बेड पर मरीज है वही 8784 बेड खाली हैं.